MP Minister on Kalicharan: रायपुर में आयोजित धर्म संसद में कालीचरण महाराज द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपशब्द कहने पर मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने भी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपनी जुबान पर नियंत्रण रखना चाहिए. अपनी गरिमा बनाए रखनी चाहिए. पद के हिसाब से संतुलित शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए. बावजूद इसके कोई अमर्यादित व्यवहार करता है तो फिर भारतीय संस्कृति का अंग है जो गलती करेगा तो वह भुगतेगा जरूर.


कांग्रेस ने ओबीसी के साथ किया अन्याय-सकचेला
भले ही मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव निरस्त हो गए हो, लेकिन इसे लेकर राजनीति का पारा अभी भी गरम है. यही वजह है कि पंचायत चुनाव निरस्त होने का ठीकरा भी बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर फोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. जबलपुर पहुंचे शिवराज सरकार के लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ओबीसी वर्ग के aसाथ कांग्रेस ने अन्याय करने का काम किया है. कांग्रेस चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं थी, इसलिए कांग्रेस नहीं चाहती थी कि चुनाव हो.


पंचायत चुनाव पर क्या कहा
सकलेचा ने कहा कि चुनाव रुकवाने के लिए हाईकोर्ट में चुनौती देने का काम कांग्रेस ने किया था हाईकोर्ट से झटका लगा तो सुप्रीम कोर्ट गए. सुप्रीम कोर्ट ने मना किया तो वापस हाईकोर्ट आ गए और फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. लेकिन जैसे ही कांग्रेस नेताओं के पुतले जलने लगे और जनता कांग्रेस की दोहरी नीति समझने लगी,वैसे ही विधानसभा में कांग्रेस को पंचायत चुनाव रद्द करने का फैसला सरकार के साथ मिलकर लेना पड़ा है. चूंकि सरकार चाहती है कि ओबीसी वर्ग के लोगों के साथ पंचायत चुनाव हो,इसलिए पिछड़ा वर्ग के चुनाव से बाहर होने पर सरकार को चुनाव रोकना पड़ा है. हालांकि मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि भाजपा हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है,भले ही पंचायत चुनाव टल गए हो,लेकिन जल्द ही पंचायत चुनाव का हल निकलेगा.


ये भी पढ़ें:


Jabalpur News: विधायकों के फर्जी लेटर पैड के जरिए ट्रांसफर की सिफारिश से मचा हड़कंप, अपना फर्जी दस्तखत देखकर चौंक गए विधायक


Kalicharan Arrested: इस एक गलती की वजह से पुलिस के हत्थे चढ़ा महात्मा गांधी का अपमान करने वाला कालीचरण, पढ़ें पूरी खबर