MP Weather News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. एमपी में आने वाले 24 घंटों में चंबल संभाग के जिलों के अलावा दतिया और शिवपुरी में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही मध्य प्रदेश के अधिकांश संभाग में सामान्य बारिश की संभावना है. एमपी में पिछले 24 घंटे में रीवा, इंदौर, चंबल, सागर, उज्जैन, ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के कई स्थानों पर बारिश की संभावना है.

इन जिलों में भारी बारिश की संभावनादरअसल सबसे ज्यादा शिवपुरी में आठ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जबकि झाबुआ, सुसनेर, उदयनगर, मेहगांव, सिरमौर, ऊंचाहेरा, गौरनी में पांच सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में चंबल संभाग के सभी जिलों के अलावा शिवपुरी, दतिया जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर संभाग में बौछार गिरने की संभावना जताई गई है. 

एमपी के इन जिलों में सामान्य बारिशमौसम विशेषज्ञ वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक आने वाले 5 और 6 अगस्त को भी मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. मध्य प्रदेश के उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, सागर, भोपाल, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में भी आने वाले 24 घंटे में कहीं-कहीं पर बारिश की संभावना जताई जा रही है. मध्यप्रदेश में कुछ जिले ऐसे भी है जहां पर अभी तक सामान्य बारिश दर्ज की गई है. इनमें उज्जैन, शिवपुरी, भिंड प्रमुख रूप से शामिल है. इसके अलावा रतलाम, रायसेन, मुरैना, मंदसौर, इंदौर, ग्वालियर, अशोकनगर, जबलपुर, बालाघाट, अनूपपुर, सागर में भी अभी तक लगभग सामान्य के आसपास ही बारिश हुई है. 

यह भी पढ़ें:

NHM MP Bharti 2022: नेशनल हेल्थ मिशन एमपी ने Psychiatric Nurse के पदों पर निकाली भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन, ये है लास्ट डेट 

Delhi University: डीयू के ‘Centenary Chance’ एग्जाम के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट एक बार फिर आगे बढ़ी, ये है नई अंतिम तारीख