Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना (Satna) जिले के मैहर में स्थित शारदा माता मंदिर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. मैहर के शारदा माता मंदिर में सोमवार (15 जनवरी) की रात एक भक्त ने कथित तौर पर अपना गला काट लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के निवासी लल्लाराम (37) के रूप में हुई है.

मैहर पुलिस थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि लल्लाराम शारदा माता मंदिर के हवनकुंड के पास मृत पाया गया. वह अकेले आया था और उसने अपना गला काट लिया, उसने ऐसा क्यों किया इसका पता लगाया जा रहा है. अनिमेष द्विवेदी ने आगे बताया कि किसी ने उसे ऐसा करते हुए नहीं देखा. एक अधिकारी ने उसे खून से लथपथ देखा और उसके पास ही एक चाकू पड़ा हुआ था. 

युवक ने मैहर देवी में काटी अपनी गर्दनजानकारी के मुताबिक, लल्लाराम सोमवार को ही मां शारदा के दर्शन करने पहुंचा था. यहां उसने मन्नत पूरी होने के बाद देवी मां को खुश करने के चलते अपनी गर्दन काटकर मां शारदा के चरणों में समर्पित करने की कोशिश की. पौराणिक मान्यता के अनुसार सती के अंग जहां-जहां पर गिरे थे, वहां-वहां पर एक शक्तिपीठ स्थापित हो गया. ऐसे ही 51 शक्तिपीठों में एक मां शारदा का पावन धाम मध्य प्रदेश के मैहर में त्रिकूट पर्वत की ऊंची चोटी पर है, जिसके बारे में मान्यता है कि यहां पर सती का हार गिरा था.

माता यहां पर भव्य और सुंदर भवन में विराजमान हैं. पहाड़ की चोटी पर स्थित मैहर देवी का यह मंदिर अपने चमत्कारों के लिए देश-दुनिया में जाना जाता है. मान्यता है कि मैहर वाली मां शारदा के महज दर्शन मात्र से ही भक्तों के सभी दु:ख दूर हो जाते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

ये भी पढ़ें:

Ram Mandir Inauguration: सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस को दी चेतावनी, बोले- 'हिंदू देवी-देवताओं पर उंगली उठाने की कीमत...'