Lokayukt Raid In Bhopal And Vidisha: लोकायुक्त (Lokayukta) टीम की छापामार कार्रवाई में स्वास्थ्य विभाग का रिटायर्ड स्टोर कीपर करोड़पति निकला है. मंगलवार को दिन भर चली कार्रवाई में 10 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है. लोकायुक्त टीम ने भोपाल (Bhopal), विदिशा (Vidisha) और लटेरी स्थित ठिकानों से 45 लाख रुपये के गहने और 21 लाख रुपये नगद जमा किया है. राजगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग में स्टोर कीपर पद पर पदस्थ रहा अशफाक अली 2021 में रिटायर्ड हो गया.


आय से अधिक संपत्ति की मिली थी शिकायत
लोकायुक्त को उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी. शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त ने अशफाक के भोपाल में दो मकान और लटेरी के ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की. लोकायुक्त कार्रवाई के दौरान टीम को अशफाक अली के भोपाल में ग्रीन वैली स्थित मकान से नोटों से भरा बैग मिला. इतना ही नहीं नोट गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी. वहीं अशफाक अली के ग्रीन वैली स्थित मकान की कीमत दो करोड़ रुपये आंकी गई है. 






विदिशा-लटेरी में चार भवन
परिवार के सदस्यों के नाम पर 16 से अधिक अचल संपत्तियों की जानकारी सामने आई है. अशफाक अली, बेटे जीशान अली, शारिक अली, बेटी हिना कौसर और पत्नी राशिदा बी के नाम पर करोड़ों रुपये की अचल संपत्तियां खरीदने के कागजात मिले हैं. लोकायुक्त टीम को अशफाक अली के विदिशा और लटेरी में चार भवनों की जानकारी मिली है. इसमें आनंदपुर रोड पर 14000 स्क्वायर फीट में निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और लगभग एक जमीन पर करीब 2500 वर्ग फीट का मकान, मुस्ताक मंजिल नाम से तीन मंजिला भवन शामिल हैं. लोकायुक्त डीएसपी वीरेन्द्र सिंह के अनुसार रिटायर्ड स्टोर कीपर अशफाक खान की प्रारंभिक आंकलन में 19 करोड़ की संपत्ति होने की जानकारी मिली है. जांच जारी है.


Regal Talkies Fire: बस यादें ही बाकी...,रीगल टॉकिज को इसलिए कहते हैं सिल्वर जुबली थिएटर, जानें कुछ दिलचस्प किस्से