IRCTC To Start New Ramayan Special Train: अब से श्री रामायण यात्रा भारत दर्शन पर्यटक ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के अन्तर्गत आने वाले मध्य प्रदेश के विभिन्न स्टेशनों से रवाना होगी. इससे यहां के धार्मिक यात्रा के इच्छुक यात्रियों को लाभ होगा. नए साल में 22 फरवरी को यह ट्रेन साबरमती स्टेशन से चलेगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने भारत दर्शन ट्रेनों का संचालन पूरे देश में शुरू कर दिया है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए IRCTC नए साल में 22 फरवरी 2022 को पश्चिम मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से भारत दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन 'श्री रामायण यात्रा' रवाना करेगा. यह ट्रेन गुजरात के साबरमती, वड़ोदरा एवं गोधरा, मध्य प्रदेश के मेघनगर, रतलाम, नागदा, उज्जैन, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासोदा एवं बीना व उत्तर प्रदेश के ललितपुर एवं झांसी स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगें.

ये होगा किराया

17 दिनों की इस यात्रा में अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, वाराणसी, प्रयाग, श्रंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी एवं रामेश्वरम के मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा. इसके लिए यात्रियों को सिर्फ 16065  रुपये (स्लीपर श्रेणी) प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा. इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित यात्रियों को लॉज/डोरमेट्री/धर्मशाला में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा और घूमने के लिए बस का खर्च भी शामिल होगा. टिकट शुल्क में ही यात्रियों के चार लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा. इस यात्रा में श्रद्धालुओं की हर सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा. कोविड नियमों का पालन होगा. कोच, शौचालय से लेकर यात्रियों के सामानों तक को सैनिटाइज किया जाएगा. सैनिटाइजर, मास्क और फेस शील्ड भी श्रद्धालुओं को मुफ्त दिए जाएंगे.

ऐसे करें बुकिंग

बता दें कि इस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं. इ़स संबंध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए IRCTC के इन्दौर, भोपाल एवं जबलपुर कार्यालय में नीचे दिए गए फोन नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है.

भोपाल- 8287931656, 8287931724, 8287931723

इन्दौर- 0731-2522200, 8287931729, 8287931656, 8287931724, 8287931723

जबलपुर- 0761-4010702, 8287931724, 8287931656, 8287931723

यह भी पढ़ें-

Ujjain News: नए ऑटो रिक्शा वालों के लिए शुरू होगी ये व्यवस्था, सांसद अनिल फिरोजिया ने दिए निर्देश

Indore News: इंदौर में 10 लाख की ड्रग्स के साथ पकड़ी गई पूर्व एयर होस्टेस, जानिए कैसे करती थी सप्लाई