Madhya Pradesh Indore Fraud: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में द्वारकापुरी थाना क्षेत्र से ठगी (Fraud) का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां महिलाओं ने एक भागवताचार्य पर भागवत कथा (Bhagwat Katha) के नाम पर 35 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. इंदौर के सूर्यदेव नागर की महिलाओं ने भावनगर गुजरात (Gujarat) के भावताचार्य अजीत सिंह चौहान (Ajit Singh Chauhan) उर्फ प्रभु जी महाराज से साल 2021 में भागवत कथा करवाई थी. जहां महाराज ने अगली भागवत कथा हरिद्वार (Haridwar) में आयोजित करने के लिए भक्तों से पांच-पांच सौ रुपए देने की इच्छा जताई. 


भागवत कथा का आयोजन करने से किया इनकार
सूर्यदेव नगर सहित इंदौर के 3 हजार से ज्यादा लोगों ने राशि दी लेकिन कोरोना के दुसरे दौर में प्रभु जी महाराज ने भागवत कथा का आयोजन करने से इनकार कर दिया. भक्तों की तरफ से लगातार कई बार निवेदन किया गया, जिसके बाद भी महाराज ने कथा का आयोजन करने से इनकार कर दिया. जिससे दुखी होकर सूर्यदेव नगर की महिलाओं ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.


जल्द होगी प्रभु जी महाराज की गिरफ्तारी 
वहीं, पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी के अनुसार भागवत आचार्य प्रभु जी महाराज सिर्फ इंदौर शहर से 10 लाख रुपए की राशि ली लेकिन भागवत कथा का आयोजन नहीं किया, जिसे लेकर महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस की तरफ से एक टीम का गठन किया गया है. सतीश द्विवेदी ने कहा कि, जल्द ही आरोपी प्रभु जी महाराज को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


MP News: मध्य प्रदेश में कक्षा 8 के छात्र पढ़ेंगे भगवान परशुराज की जीवनी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी घोषणा


MP News: पंचायत मंत्री महेंद्र सिसोदिया का गुना के आरोपी शिकारियों से संबंध होने से इनकार, दिग्विजय सिंह के परिवार पर लगाए ये आरोप