Indore News: इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में शनिवार और रविवार के बाद सोमवार को भी जल वितरण बाधित रहा. जो मंगलवार सुबह तक सामान्य नहीं हो सका. नगर निगम वाल्व बदलने के लिए 48 घंटे का शटडाउन लिया, लेकिन इस काम को तय समय में पूरा नहीं किया जा सका. इसके चलते नर्मदा प्रथम और द्वितीय चरण के सभी पंप 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से बंद कर दिए गए थे.

इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से जलापूर्ति प्रभावित है, जिससे पानी की किल्लत बनी हुई है. दरअसल नगर निगम को 1200 मिमी व्यास की राइजिंग मेन पाइप लाइन पर पीएच-2 से बीपी टैंक के बीच नए जीरो वेलोसिटी वाले वाल्व लगाना है. इसके अलावा पंप गृह, विद्युत उपकेंद्रों और जल शोधन संयंत्रों का आवश्यक सुधार कार्य भी किया जाना है. इस काम में पहले 48 घंटे का समय लगने का अनुमान था, जिसके कारण दो दिनों का शटडाउन लिया गया. जिससे इसके चलते नर्मदा प्रथम और द्वितीय चरण के सभी पंप 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से बंद कर दिए गए थे.

मंगलवार को वाल्व का काम पूरा होने का है उम्मीदशनिवार के बाद रविवार को भी पश्चिमी इलाके में जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित रही, जबकि सोमवार और मंगलवार सुबह तक भी हालात ऐसे ही बने रहे. इस स्थिति के कारण लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा. हालांकि महापौर पुष्यमित्र भार्गव का रहे है कि शटडाउन के कारण पानी की दिक्कत नहीं पड़ती है. अब वाल्व का काम पूरा होने के बाद मंगलवार से ही जल प्रदाय की व्यवस्था पटरी पर आने की उम्मीद है.

दस लाख से ज्यादा जनसंख्या हो रहा है प्रभावित नगर निगम के शटडाउन लेने से शहर की 10 लाख से ज्यादा जनसंख्या प्रभावित हो रही है.  टंकियों से दर्जनों कालोनियों में जल वितरण होता है. आशंका इस बात की भी है कि जीरो वेलोसिटी वाले वाल्व बदलने का काम पूरा नहीं हुआ तो शटडाउन बढ़ाया भी जा सकता है. ऐसा हुआ तो लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: विदिशा में बोरवेल में गिरी बच्ची को बाहर निकालने के प्रयास तेज, अफसरों ने कहा- जल्द मिलेगी सफलता