इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) के भंवरकुआं थाना छेत्र में तंत्र क्रिया से सोना बनाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यहां आरोपियो ने सोना (Gold) बनाने का लालच देकर एक शख्स से 30 लाख रुपये ऐंठ लिये ओर जब सोना देने की बारी आई तो भाग निकले. इस हैरान कर देने वाले मामले में भंवरकुआं पुलिस (Police)  ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है.

ये है मामला

मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां रहने वाले विनाज सैनी ने भंवरकुआ पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है की उसे मित्रानंद शुक्ला ने तंत्र क्रिया के जरिए सोना बनाने के बारे में बताया था. शुरू में उन्होंने उसे थोड़ा सा सोना देकर गुमराह कर दिया था. दरअसल विनाज ने सोने को सर्राफा बाजार में चेक कराया था तो वह असली निकला था. जिसके बाद उन्होंने भरोसा कर  मित्रानंद शुक्ला उसकी पत्नी और भाई को अलग अलग 30 लाख रुपये दे दिए. आरोपियों ने विनाज को एक महीने बाद सोना देने का भरोसा दिया था. लेकिन बाद में बदमाश भाग निकले जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत भंवरकुआं पुलिस को दर्ज करवाई है. 

Indore Bio CNG Plant: इंदौर के Bio-CNG प्लांट का प्रधानमंत्री 19 फरवरी को करेंगे उद्घाटन, 150 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण

पुलिस फरार आरोपियों की कर रही है तलाश

वही भंवरकुआ थाना प्रभारी सन्तोष दूधी के अनुसार फ़रियादी को आरोपी द्वारा तंत्र क्रिया के नाम लालच देकर ठगा गया है. जिसकी शिकायत दर्ज कर फ़रार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.वही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी के झांसे में ना आएं. 

ये भी पढ़ें

Hijab Controversy: प्रज्ञा ठाकुर ने Hijab को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- महिलाएं घरों में हिजाब पहनकर रहें, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं