Heat Wave in Madhya Pradesh: इस बार गर्मी के मामले में मध्य प्रदेश ने राजस्थान को भी पीछे छोड़ दिया है. राजस्थान के पाली शहर में पारा 46.9 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि मप्र के दतिया में 47.5 डिग्री पारा रिकार्ड किया गया है. दतिया देश का तीसरा सबसे गर्म शहर रहा. 


बता दें मध्य प्रदेश में गर्मी इन दिनों तीखे तेवर दिखा रही है. मौसम विभाग ने आगामी चार दिन तक भीषण गर्मी पडऩे की संभावना जताई है. मौसम की संभावना सटीक साबित हो रही है. मध्यप्रदेश के 30 जिलों में पारा 40 से 46 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक पारा दतिया में 47.5 डिग्री रहा.


भोपाल-इंदौर में भी गर्मी का सितम
भोपाल-इंदौर और उज्जैन शहर भी इस सीजन के सबसे गर्म रहे. भोपाल में पारा 43 डिग्री रहा, जबकि इंदौर में 43.1 और उज्जैन में पारा 44 डिग्री रिकार्ड किया गया, जबलपुर में 41 डिग्री रहा. नौगांव में पारा 45.3 और खजुराहो में 44.8 डिग्री रहा. टीकमगढ़, रतलाम, शाजाुपर और धार में तापमान 44 डिग्री रहा. वहीं खरगोन, शिवपुरी, दमोह, सतना, खंडवा में तापमान 43 डिग्री से 43.4 डिग्री दर्ज किया गया. 


यहां आंधी बारिश का असर
प्रदेश के कई जिले गर्मी से तप रहे हैं, जबकि कुछ जिलों में हवा आंधी के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से प्रदेश के कई जिलों में हवा आंधी के साथ बारिश हो रही है. रविवार को भी शाजापुर, छिंदवाड़ा में आंधी के साथ बारिश हुई.


यह भी पढ़ें: MP News: न सड़क, न पानी और न ही बिजली, ऐसी है आदिवासी इलाके उतानी पाठ गांव की कहानी, ग्रामीणों ने बयां किया दर्द