Mp covid -19 update: मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है. अब 16 जिलों में कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ प्रदेश में एक बार फिर पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है. फिलहाल मध्यप्रदेश में 199 कोरोना पॉजिटिव मरीज सक्रिय हैं.
लगातार पॉजिटिव मरीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है
बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के चलते लगातार पॉजिटिव मरीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश के सभी 52 जिलों में लगातार सैंपलिंग की जा रही है. विभाग की ओर से 7554 सैंपल लिए गए थे. इनमें 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 122 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए थे. हालांकि मध्य प्रदेश में 0.3% पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, लेकिन कोरोना की तीनों लहर से यह अनुभव सामने आया है कि पॉजिटिव मरीज की संख्या गुणात्मक रूप से बढ़ती है. ऐसी स्थिति में थोड़ी सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है. कोरोना की चौथी लहर रोकने के लिए आम लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है.
इन जिलों में आए नए मामले
मध्य प्रदेश में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं. इनमें टीकमगढ़ में 2, सिंगरौली में 1, बेतूल में 2, भोपाल में 4, छतरपुर में 1, दतिया में 1, गुना में 1, ग्वालियर में 3, होशंगाबाद में 2, जबलपुर में 1, कटनी में 1, मंदसौर में 1, मुरैना में 1, नरसिंहपुर में 2, निवाड़ी में 1, रायसेन में 2 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत देने वाली बात यह है कि कोरोना से मौत का कोई भी नया मामला प्रदेश में दर्ज नहीं हुआ है.
रैंडमली ली जा रही है सेंपलिंग
कोरोना को लेकर मध्य प्रदेश में रैंडमली सैंपलिंग ली जा रही है. इसमें नए मामले सामने आ रहे हैं. चौथी लहर में कई मरीज होम आइसोलेशन पर हैं. इसके अलावा पॉजिटिव मरीजों की स्वस्थ होने की रफ्तार भी उसी गति से आगे बढ़ रही है जिस गति से पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़े