Jitu Patwari on Kamal Nath: मध्य प्रदेश में कमलनाथ के पिछले दिनों बीजेपी से बढ़ी नजदीकियों से उठा सियासी बवाल थमने अभी तक नहीं थमा है. अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने रतलाम में कमलनाथ पर बिना नाम लिए इशारों इशारों में तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिन्हें कांग्रेस ने सम्मान दिया, पहचान दी वो आज इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इन लोगों से अच्छा तो वो छोटा कार्यकर्ता है जो कांग्रेस से वफादार रहता है.


रतलाम में कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान जीतू पटवारी ने कहा, "बीजेपी से कोई नेता अगर अपने स्वार्थ के लिए प्रभावित होता है, लेकिन उसका अंत कैसा होता है इसका एहसास हमे होना चाहिए." उन्होंने आगे कहा, "किसी को छोटे मोटे कॉलेज चलाने हैं, किसी को व्यापार करना है, उसने कांग्रेस ही सम्मान हासिल किया, कांग्रेस से पहचान हासिल की, वो आज इस्तीफा लिखकर कहता है मैं आज कांग्रेस से इस्तीफा देता हूं."


 






पीसीसी चीफ ने कहा, "जो भी हम फिल्मों में देखते हैं, उसमें जो माता पिता का सम्मान नहीं करता है उसे सभी हीरो नहीं कहते हैं विलन कहते हैं. जो लोग ऐसे व्यक्तित्व के होते हैं वो खुद में ही मग्न रहने वाले लोग होते हैं. इन लोगों से अच्छा वो कार्यकर्ता हो जो ठेला लगाता है छोटा व्यापार करता है, जो छोटे व्यापार के साथ कांग्रेस से वफादार रहता है वो कार्यकर्ता उस कॉलेज और बड़ा व्यापार करने वाले से अच्छा है."


ये भी पढ़ें


Ram Mandir: 'BJP का मकसद राम मंदिर बनाना नहीं....', कांग्रेस MP दिग्विजय सिंह के आरोप पर बरसे BJP नेता