Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के नवागत अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने संगठन में बदलाव का दौर शुरू कर दिया है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश में नौ नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की है. इसमें भोपाल से अनोखी पटेल को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी बलवीर तोमर को हटाकर युवा राजीव को गुजराती को अध्यक्ष बनाया है. 


दरअसल, विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष पद में बदलाव किया था. पूर्व सीएम कमलनाथ के स्थान पर जीतू पटवारी को अध्यक्ष बनाया गया था. पीसीसी चीफ का पदभार ग्रहण करने के बाद जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग की थी. हालांकि, उन्होंने कहा था कि आगामी आदेश तक जिलाध्यक्ष काम करते रहेंगे, लेकिन अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेस संगठन में बदलाव की शुरुआत कर दी है.


कहां किसे मिली कमान  
पहली घोषणा में प्रदेश में नौ नए जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा गठित किए गए जिलाध्यक्षों में जीतू पटवारी ने जबलपुर शहर का जिलाध्यक्ष सौरभ नार्टी शर्मा को बनाया है, जबकि भोपाल से अनोखी पटेल, सीहोर राजीव गुजराती, उज्जैन शहर मुकेश भाटी, विदिशा मोहित रघुवंशी, मऊगंज पदमेश गौतम, मैयर धर्मेश घई, पार्ढुंणा सुरेश झाल्के और बड़वानी से ननेश चौधरी को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.


वहीं जीतू पटवारी ने प्रदेश में बढ़ते कर्ज को लेकर बीजेपी की मोहन यादव सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में सरकार 42 हजार 500 करोड़ का करोड़ का कर्ज ले चुकी है, लेकिन इसके बावजूद लाड़ली बहनों को तीन हजार रुपये प्रतिमाह की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है.



यह भी पढ़ें-


Lok Sabha Elections 2024: एमपी कांग्रेस में नहीं थम रहा टूट का सिलसिला, रतलाम के पूर्व विधायक मनोज चावला BJP में शामिल