MP Board Results News: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट कल बुधवार को शाम चार बजे जारी करेगा. इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट बैठे थे, जबकि 7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी. 5 फरवरी से 28 फरवरी तक 10वीं की और 6 फरवरी से 5 मार्च तक 12वीं की परीक्षाएं हुई थीं. मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से बुधवार शाम चार बजे नतीजे घोषित किए जाएंगे.


मध्य प्रदेश बोर्ड के तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षा करीब 17 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. वहीं मंगलवार को 5वीं और 8वीं कक्षा का रिजल्ट आया है, जबकि कल एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट आएगा. बता दें प्रदेश के 7 हजार से ज्यादा परीक्षा केन्द्रों पर 17 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी.


मालूम हो कि मध्य प्रदेश में 10वीं बोर्ड परीक्षा की 5 फरवरी और 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थी. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए 7 हजार 501 परीक्षा केन्द्र बनाए थे, जिन पर क्रमश: 9 लाख 92 हजार 101 छात्र एवं 7 लाख 48 हजार 238 छात्राओं ने परीक्षा दी थी. वहीं आज 5वीं-8वीं का रिजल्ट घोषित हुआ. बता दें आज स्कूल शिक्षा विभाग ने बोर्ड पैटर्न पर हुई 5वीं-8वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया. 


एक नजर 5वीं और 8वीं के नतीजों पर


दोनों परीक्षाओं में करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. 5वीं की बोर्ड परीक्षा 6 से 13 मार्च और कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षा 6 से 14 मार्च तक आयोजित की गई थी. कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 90.97 फीसदी रहा. इसमें सरकारी स्कूल का 91.53 और निजी स्कूल का परीक्षा परिणाम 90.18 फीसदी रहा. मदरसों का परिणाम 73.26 फीसदी रहा. कक्षा आठवीं का रिजल्ट 87.71 फीसदी रहा. सरकारी स्कूल का 86.22 फीसदी, जबकि निजी स्कूल का 990.62 फीसदी और मदरसा के 67.40 फीसदी रहा.


बेटे को फिर सांसद बनाने के लिए झालावाड़ में डटीं वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत ने भी बेटे के लिए झोंकी ताकत