CBI Raid In Jabalpur: भ्रष्टाचार की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए सीबीआई दिल्ली और जबलपुर की टीम ने आज यानी गुरुवार को कैंट बोर्ड ऑफिस में छापामार कार्रवाई की. सुबह करीब 11 बजे दो से तीन गाड़ियों में पहुंची सीबीआई टीम ने इंजीनियरिंग, स्वास्थ्य और राजस्व विभाग की फाइलों को अपने कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की. टीम में करीब 12 अधिकारी शामिल हैं.

भ्रष्टाचार मामले में पड़ा छापा

सीबीआई की टीम ने कैंट बोर्ड कार्यालय पहुंचने के बाद कार्यालय के बाहर मेन गेट को बंद करा दिया. इसके बाद सीबीआई की टीम के सदस्य कैंट बोर्ड कार्यालय के अंदर सभी चेंबर में पहुंचकर जांच कर रहे हैं. कैंट बोर्ड कार्यालय के अंदर किसी को भी जाने की परमिशन नहीं है. सीबीआई की टीम भ्रष्टाचार से संबधित मिली शिकायत की जांच करने के लिए कैंट बोर्ड कार्यालय पहुंची है. 

जांच के दायरे में पूर्व बोर्ड मेंबर भी सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को बीते कुछ महीनों से कैंट बोर्ड कार्यालय से जुड़े मामलों की अलग-अलग आठ लोगों ने दस्तावेजों के साथ शिकायत की थी. इन्हीं शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए सीबीआई टीम ने यह छापामार कार्रवाई की है. सूत्रों का कहना है कि सीबीआई कैंट बोर्ड द्वारा पिछले वर्षों में दिए गए टेंडरों से जुड़ी फाइलें खंगाल रही है. जांच के दायरे में कुछ पूर्व बोर्ड मेंबर भी हैं. 

यह भी पढ़ें:

Bhopal News: दादी ने नहीं दिए 70 रुपये तो नाराज छात्रा ने लगाई फांसी, मोबाइल की जांच कर रही है पुलिस

Gwalior Traffic Challan Rules: ट्रैफिक नियम तोड़ा तो शहर बदलने पर भी भरना होगा चालान, जानिए कौन वसूलेगा जुर्माना

MPPSC Recruitment 2022: एमपी में Medical Specialist के पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां