Madhya Pradesh Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में आज सरकार का गठन हो गया है. कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल और विश्वास सारंग समेत कुल 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. वहीं शपथ ग्रहण करते ही नए मंत्रियों को लगातार बधाइयां मिल रही हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश बीजेपी के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नए मंत्रियों को बधाई दी है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार के नए मंत्रिमंडल के गठन पर मंत्रिमंडल के सभी माननीय सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में यह सरकार मध्य प्रदेश का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेगी."
कैलाश विजयवर्गीय ने क्या कहा?वहीं कैबिनेट विस्तार पर मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने नए मंत्रियों की टीम को बैलेंस टीम बताया. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "इस टीम में टेस्ट मैच के साथ-साथ टी-20 खिलाड़ी भी हैं और इसलिए यह बहुत संतुलित टीम है."
शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, "मंत्रिमंडल पूरी तरह संतुलित और क्षेत्रिय आवश्यकताओं को भी ध्यान में रखा गया है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम मोहन यादव की अगुवाई में प्रदेश को सुशासन देगी नई सरकार. प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेगी सरकार.
उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि, संकल्प पत्र के वचनों को पूरा करेगी नई सरकार. सभी मंत्री मित्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. नया मंत्री मंडल पूरी निष्ठा के साथ जनता की सेवा का नया इतिहास रचेगा.
ये भी पढ़ें