मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि परीक्षा के आयोजन में किसी प्रकार की समस्या न आए. बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं इसी माह की 17 तारीख से शुरू होने जा रही हैं. मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ छात्रों को परीक्षा देनी होगी. सभी परीक्षा केंद्रों में एक कमरा कोविड संभावित या पीड़ित छात्रों के लिए सुरक्षित रखा जाएगा.


बने हैं इतने परीक्षा केंद्र -
दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जबलपुर जिले में 107 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें रेग्यूलर छात्रों के लिए 102 और प्राइवेट छात्रों के लिए 5 परीक्षा केन्द्र होंगे. जिले में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले रेग्यूलर छात्रों की संख्या 46,546 और प्राइवेट छात्रों की संख्या 2928 है. 
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के मुताबिक परीक्षा केन्द्रों में एक कमरा कोविड से पीड़ित विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित रखा जाएगा. उसी कमरे में कोविड लक्षण से पीड़ित व रिपोर्ट पॉजिटिव आने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं ली जाएंगी.


कुछ केंद्रों पर रखी जाएगी विशेष नजर -


जिले में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों में 10 केन्द्र संवेदनशील चिन्हित हुए हैं. इन सभी परीक्षा केन्द्रों पर उड़नदस्ता विशेष नजर रखेगा. खासतौर पर दल में शामिल निडर व निष्पक्ष लोग इन केन्द्रों में परीक्षा दे रहे छात्रों की जांच करेंगे.


संवेदनशील केन्द्रों के आसपास पुलिस बल भी सख्ती से नजर रखेंगे. परीक्षा के लिए गोपनीय सामग्रियों का वितरण शहर के शासकीय एमएलबी स्कूल से 14 एवं 15 फरवरी को किया जाएगा.


कोविड गाइडलाइंस का होगा सख्ती से पालन -


कोविड-19 गाइडलाइन का पालन परीक्षा कार्यक्रम में सुनिश्चित करने के निर्देश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दे दिए है. परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. सभी छात्र-छात्राओं को मास्क लगाकर परीक्षा देनी होगी. परीक्षार्थी अपने साथ सेनिटाइजर और पानी की बोतल लेकर जा सकेंगे.


यह भी पढ़ें:


सीएम शिवराज का एलान - इंदौर में लता मंगेशकर के नाम से बनेगी संगीत अकादमी, महाविद्यालय और संग्रहालय, लगेगी प्रतिमा 


Delhi Schools: दिल्ली के पैरेंट्स के लिए जरूरी खबर, कोविड नियमों के चलते स्कूलों में हो सकता है ये बड़ा बदलाव