Guna News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले (Guna District) के कुंभराज (Kumbharaj) क्षेत्र में इन दिनों शिवरात्रि (Shivratri) से पहले भगवान शिव (Lord Shiva) की आराधना में लोग जुटे हुए हैं. दरअसल इस शिवरात्रि को मनाने का एक दूसरा कारण है. उमरा (Umra) से महज 2 किलोमीटर दूर पर एक 5 फीट के पेड़ पर एक बहुत बड़ा नाग प्रजाति का एक सांप, पिछले एक महीने से हर रोज सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बैठता है. इस नजारे को देख लोगों मैंने कौतूहल और जिज्ञासावश भारी भीड़ इकट्ठी हो रही है. स्थानीय लोगों ने शुर कर दी है पूजा, महाशिवरात्रि से पहले श्रद्धावश इकट्ठी होने लगी है भीड़जिस पेड़ पर यह सांप बैठता वहां से गुजरने वालों के लिए कुछ दिनों तक यह आम बात रही, लेकिन जब लोगों ने देखा कि रोजाना यह नाग यहां बैठ जाता है और किसी को परेशान नहीं करता, ऐसे में लोगों के मन की श्रद्धा जाग उठी  है. भारत जैसे देश में आज भी धर्म और रीतियों के प्रति लोगों की अपार आस्था है, लोगों की आस्था सदियों से चली आरही है. यहां भी यह बात फिर से सिद्ध होती दिखाई दी. 

Jabalpur News: जिला अस्पताल भगवान भरोसे- एक्स रे रिपोर्ट दी जा रही मोबाइल फोन से फोटो खींचकर, सरकारी दावों की खुली पोल

लगातार एक महीने तक जिन लोगों ने नाग को देखा, उन्होंने ने यह बात दूसरों को बताई. जिससे यह बात पूरे इलाके में फैल गई और लोगों का यहां जमावड़ा शुरू हो गया. लोगों ने धीरे-धीरे यहां पूजापाठ भी शुरू कर दी है. हालिया दिनों में स्थिति यह है कि, शिवरात्रि के पहले यहां पर बड़ी संख्या में लोग नाग देवता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. लोगों फूल माला के साथ अपनी श्रद्धा और मान्यता के मुताबिक पूजा-अर्चना कर रहे हैं. 

लोगों का अंधविश्वास कहें या उससे जुड़ी हुई आस्था और संस्कारी मान्यताएं लोगों को सांप की तरफ आकर्षित कर रहे हैं. स्थानीय लोग महाशिवरात्रि से पहले भक्ति में विभोर लोगों का यहां जमावड़ा शुरू हो गया. भारी संख्या में लोग अब इस सांप की नाग देवता के रूप में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. 

 

यह भी पढ़ें:

Madhya Pradesh News: सीएम Shivraj Singh Chouhan ने कहा सभी को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं, रोजगार के लिए कर रहे ये काम