Madhya Pradesh Rape in Rewa Circuit House: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) जिले के सर्किट हाउस में रेप (Rape) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक किशोरी ने हाई प्रोफाइल कथावाचक महंत सीताराम दास (Sitaram Das) पर सर्किट हाउस (Circuit House) में जबरन शराब पिलाकर रेप करने का आरोप लगाया है. आरोपी बड़ी गद्दी का महंत है और फिलहाल रीवा से फरार हो गया है.
बाबा का एक चेला गिरफ्तारएडिशनल एसपी शिव कुमार शर्मा (Shiv Kumar Sharma) के मुताबिक सीताराम बाबा उर्फ समर्थ त्रिपाठी ने रीवा के सबसे पॉश इलाके सर्किट हाउस में अपने साथियों की मदद से वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी बाबा के एक चेले विनोद पांडेय (Vinod Pandey) को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से ही बाबा फरार है. आरोपी एक अप्रैल से शुरू होने वाले हनुमान कथा महोत्सव में शामिल होने के लिए रीवा आया था.
सतना की रहने वाली है पीड़िता एक अप्रैल से सिरमौर चौराहे में संकट मोचन हनुमान कथा होनी है. इस कथा में श्रीराम जन्मभूमि न्यास के पूर्व सदस्य व पूर्व सांसद रामविलास वेदांती के साथ ही महंत सीताराम दास महाराज को भी शामिल होना था. इस कार्यक्रम के बड़े-बड़े बैनर भी शहर में लगे हैं, लेकिन कथा शुरू होने से पहले ही वेदांती महाराज के शिष्य पर रेप के आरोप लग गए. इस मामले में 16 साल की पीड़ित लड़की ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित किशोरी सतना की रहने वाली है.
जानें पूरा घटनाक्रमरीवा पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक किशोरी विनोद पांडेय के बुलाने पर सतना से रीवा आई थी. विनोद पांडेय सजायाफ्ता पुराना अपराधी है और उसके ऊपर कई गंभीर मामले भी दर्ज हैं. सोमवार की रात विनोद के 2 साथी किशोरी को अपने साथ सर्किट हाउस ले गए. यहां पर उन्हें विनोद मिलता है. इसके बाद वो उसे लेकर सर्किट हाउस के कमरा नंबर चार में जाते हैं. यहां पर बाबा और उसका एक चेला धीरेंद्र आता है और सभी मिलकर शराब पीते हैं. युवती को भी शराब पिलाने की कोशिश करते हैं. किशोरी के मना करने पर उसको जबरन शराब पिलाते हैं. शराब पीने के बाद बाबा और युवती को छोड़कर सभी बाहर चले जाते हैं और बाहर से दरवाजा बंद कर देते हैं. इसके बाद बाबा किशोरी के साथ रेप की वारदात को अंजाम देता है.
बड़े नेता, उद्योगपतियों और बिल्डर्स से है संबंध बताते हैं कि जिले के बड़े नेता, उद्योगपतियों और बिल्डर्स भी बाबा के करीबियों में शुमार हैं. जानकारी के मुताबिक सीताराम दास जब भी रीवा आता था, उससे मिलने के लिए इन लोगों की लाइन लगी रहती थी. इस बार भी वो एक बिल्डर के बुलावे पर ही रीवा आया था. समदड़िया बिल्डर्स के जिस कार्यक्रम के लिए बाबा आया था, उसके लिए बाकायदा आमंत्रण पत्र छपवाए गए थे.
फरार है आरोपी बाबारीवा में समदड़िया मॉल के उद्घाटन पर आरोपी के गुरु और श्रीराम जन्मभूमि न्यास के पूर्व सदस्य व पूर्व सांसद रामविलास वेदांती की कथा होने वाली है. एक अप्रैल से 10 अप्रैल तक हनुमान कथा और अष्टोत्तर शत रुद्राभिषेक का कार्यक्रम रखा गया है. इसी की तैयारी के लिए वेदांती महाराज का आरोपी शिष्य सीताराम दास रीवा आया हुआ था. वो इसका निमंत्रण बांटने के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मिला था और अब फरार है.
ये भी पढ़ें: