Madhya Pradesh Election 2023 News: कांग्रेस (Congress) कर्नाटक की तर्ज पर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) में भी भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को मुद्दा बना रही है. इसी सिलसिले में राघोगढ़ विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह (MLA Jayvardhan Singh) ने पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Mahendra Singh Sisodia) पर नाम लिए बिना मनरेगा में रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. उनके इस आरोप पर सिसोदिया ने जयवर्धन सिंह पर मध्य प्रदेश में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट में कमीशन लेने का आरोप लगाया था. पंचायत मंत्री सिसोदिया गुना की बमौरी विधानसभा सीट से विधायक हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ वह भी कांग्रेस छोड़कर  बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए थे.


कांग्रेस विधायक के आरोप


जयवर्धन सिंह ने रविवार को गुना में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में पंचायत मंत्री पर इशारों में आरोप लगाया. उन्होंने कहा,''हमें प्रदेश में ऐसे मंत्री चाहिए, जो बिना लेन-देन के काम करें. आज गुना की स्थिति आप सभी मुझसे बेहतर जानते हैं.पंचायत के काम भोपाल से मिल रहे हैं. लिफाफा भेजो और काम लाओ. यह आज पूरे प्रदेश की स्थिति हो गई है.''


पंचायत मंत्री का जवाब


कांग्रेस विधायक के आरोपों पर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा, ''कांग्रेस के पास झूठे आरोप लगाने के अलावा कुछ बचा नहीं है. मैं समझता था कि इतने वर्षों में जयवर्धन सिंह जी में परिपक्वता आ गई होगी, किंतु वे अज्ञानी हैं. उनको यही नहीं मालूम कि कौन सी राशि, किस मद में, किस प्रकार आवंटित की जाती है. पहले उपचुनाव में आरोप लगाते थे कि हम बिक गए और बिककर हमने पार्टी छोड़ी, अब आरोप लगा रहे हैं कि हम लोग कमीशनखोरी करते हैं.'


मंत्री सिसोदिया ने कहा, ''आरोप उसी व्यक्ति को लगाना चाहिए, जिसका खुद का गिरेबां साफ हो. जनता जानती है कि नगर पालिका राघोगढ़ में किस का आधिपत्य है. कितना पैसा घर के कामों के लिए खर्च किया जाता है. विधायक निधि का क्या हाल है. ये सारी चीजें किसी से छिपी नहीं हैं.''


मंत्री जी का दावा


सिसोदिया ने कहा,''जयवर्धन सिंह की वाणी बड़ी फलित होती है. जब भी वो चुनाव में मेरे खिलाफ आरोप लगाते हैं, 10-15 हजार वोटों का इजाफा मेरे वोट बैंक में हो जाता है. पिछली बार जोर-जोर से चिल्लाकर पूरे परिवार ने हम पर कहा- बिक गए, बिक गए ...गद्दार हैं. मैं इससे पूर्व के इलेक्शन में 28 हजार वोटों से जीता था. उपचुनाव में डबल वोट देकर जनता ने मुझे जिताया. मैं 53 हजार वोटों से जीता. जयवर्धन सिंह जो आरोप लगा रहे हैं, इसका जवाब मैं नहीं, इस क्षेत्र की जनता देगी. इस बार 53 हजार को भी हम क्रॉस करेंगे.''


ये भी पढ़ें


Madhya Pradesh Election 2023: रानी दुर्गावती के शहादत दिवस पर एमपी में निकलेगी गौरव यात्रा, इतनी विधानसभा सीटें होंगी कवर