Madhya Pradesh Election 2023 News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने  पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि लंबी चर्चा चली और हम कर्नाटक दोहराएंगे.


पूर्व सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमारी लंबी चर्चा चली. हमारा आंतरिक आंकलन है कि हमें कर्नाटक में 136 सीटें मिलीं. हमें मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलने वाली हैं.  राहुल गांधी ने कहा कि जो कर्नाटक में किया उसे रिपीट करेंगे. दीगर है कि दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे, राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ और अन्य नेता मौजूद थे. बैठक में महासचिव केसी वेणुगोपाल  दिग्विजय सिंह और अन्य नेता उपस्थित रहे.


कमलनाथ ने राहुल के बयान पर कही ये बात
हालांकि राज्य में कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर राहुल गांधी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. जब मीडिया ने उनसे पूछा कि एमपी में कांग्रेस का सीएम फेस कमलनाथ होंगे तो इस पर राहुल गांधी ने अपनी बात दोहराई और कहा कि 'भईया 150 सीटें आने वाली हैं...'


राहुल गांधी के अलावा कमलनाथ ने कहा कि अभी बेहद महत्वपूर्ण बैठक हुई. दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष व अन्य नेताओं के साथ बैठक के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य पार्टी प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि चुनाव में कैसी रणनीति बनाई जाए, मध्य प्रदेश का भविष्य कैसे सुरक्षित रखा जाए इस पर चर्चा हुई. जो राहुल गांधी(एमपी में कांग्रेस को 150 सीटें मिलने के बयान) जी ने कहा है हम सभी उनकी बात से सहमत है. कमलनाथ ने कहा कि इस भरोसे का आधार है कि राहुल गांधी के पास इनपुट है.


यह भी पढ़ें: MP Top 5 News Headlines: महाकाल लोक में प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त होने पर राजनीति, पढ़ें MP की टॉप 5 खबरें