Bhind News: मध्य प्रदेश के भिंड में गैस सिलेंडर फटने से एक बड़ा हादसा होने की खबर आ रही है. वहां गैस सिलेंडर फटने से 12 से अधिक लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. इनमें महिलाओं और पुरुषों के अलावा छह महीने का एक मासूम भी शामिल है.यह घटना भिंड के गोरमी थाना अंतर्गत कचनाव गांव का है. जिस घर में यह हादसा हुआ, वहां शादी की रस्में निभाई जा रही थीं. घटना की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और घायलों को भिंड के अस्पताल पहुंचाया. वहां से गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर भेज दिया गया.

Continues below advertisement

कब और कहां हुई घटना 

मिली जानकारी के अनुसार घर में शादी समारोह के दौरान हुआ यह हादसा हुई.शादी वाले घर में छोटे गैस सिलेंडर का इस्तेमाल हो रहा था.शादी समारोह में आज था तेल चढ़ाई का कार्यक्रम,उसी दौरान अचानक से गैस सिलेंडर फट गया. 

Continues below advertisement

मामला भिंड के गोरमी थाना अंतर्गत कचनाव गांव का है.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोरमी थाना पुलिस.पुलिस ने घायलों को इलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरमी भेजा है.घायलों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया. 

ये भी पढ़ें

MP Crime News: सिंगरौली में आदिवासी दंपति की घर के अंदर हत्या से मची सनसनी, घटनास्थल देखकर दंग रह गई पुलिस