Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट से जीते प्रत्याशी देश के प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री जैसे अहम पद पर पहुंचे हैं. साल 1991 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी यहां से चुनाव जीते थे. हालांकि, वह लखनऊ से भी चुनाव लड़े थे और बाद में उन्होंने विदिशा सीट छोड़ दी थी. बाद में इस सीट पर तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़े और लगातार छह चुनाव जीते. इसी तरह तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी विदिशा सीट से दो बार सांसद थीं.

विदिशा सीट बीजेपी के लिए मानों गढ़ सी बन गई है. वर्तमान में भी बीजेपी के रमाकांत भार्गव यहां से सांसद हैं. विदिशा संसदीय क्षेत्र में आठ विधानसभा आती हैं, जिनमें भोजपुर, सांची, सिलवानी, विदिशा, बासोदा, बुदनी, इछावर और खातेगांव शामिल है. खास बात यह है कि आठ विधानसभा में से सात विधानसभा सीटों पर बीजेपी काबिज है, जबकि एक मात्र सिलवानी सीट कांग्रेस के पास है. कांग्रेस के देवेन्द्र पटेल सिलवानी से विधायक हैं. 

अटल बिहार वाजपेयी भी थे यहां से सांसदविदिशा से साल 1967 में पंडित शिव शर्मा और 1971 में रामनाथ गोयनका भारतीय जनसंघ से सांसद चुने गए थे. इसके बाद जनता पार्टी से राघवजी, 1980 और 1984 में कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा, 1989 में फिर राघवजी चुनाव जीते. जबकि 1991 में अटल बिहारी वाजपेयी ने विदिशा और लखनऊ से चुनाव लड़ा और दोनों ही सीटों पर चुनाव जीते. बाद में अटल बिहारी वाजपेयी ने विदिशा सीट छोड़ दी. 1991 में ही शिवराज सिंह चौहान ने यहां चुनाव लड़ा और जीते.

इसके बाद शिवराज सिंह चौहान विदिशा संसदीय सीट से 1996, 1998, 1999 और 2004 में भी यहां से चुनाव लड़े और जीते. साल 2006 में रामपाल सिंह यहां से सांसद बने. 2009 और 2014 में सुषमा स्वराज यहां से चुनाव जीतीं और केन्द्र में मंत्री बनीं. वर्तमान में बीजेपी से रमाकांत भार्गव विदिशा संसदीय सीट से सांसद हैं. 

2019 चुनाव के नतीजेवहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान के करीबी रमाकांत भार्गव को यहां से प्रत्याशी बनाया गया था. जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल को उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव में बीजेपी के रमाकांत भार्गव को 8 लाख 53 हजार 22 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के शैलेन्द्र पटेल को 3 लाख 49 हजार 938 मत प्राप्त हुए थे. इस तरह बीजेपी के रमाकांत भार्गव ने यह चुनाव 5 लाख 3 हजार 84 वोटों से यह चुनाव जीत लिया था.

ये भी पढ़ें: MP News: PM मोदी झाबुआ से करेंगे लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज, दौरे को लेकर इंदौर में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था