MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश की मंदसौर लोकसभा सीट (Mandsaur Lok Sabha Seat) पर इस बार कांग्रेस ने नया प्रयोग किया है. इस सीट पर उज्जैन जिले के खाचरोद के पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर को मैदान में उतारा गया है. दिलीप सिंह गुर्जर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खास समर्थक माने जाते हैं. कांग्रेस ने इस बार रणनीति बदलते हुए बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के सामने दिलीप सिंह गुर्जर को टिकट दिया है.


मंदसौर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद सुधीर गुप्ता को बीजेपी ने एक बार फिर मौका देते हुए टिकट दिया है. हालांकि, कांग्रेस ने यहां से मीनाक्षी नटराजन की जगह खाचरोद के पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर को मैदान में उतार दिया है. अब मंदसौर लोकसभा सीट की तस्वीर साफ हो गई है. यहां पर सुधीर गुप्ता और दिलीप सिंह गुर्जर के बीच सीधी टक्कर है.


दोनों ही राजनीति के अनुभवी खिलाड़ी
बीजेपी कांग्रेस के दोनों ही प्रत्याशी राजनीति के अनुभवी खिलाड़ी हैं, जहां सुधीर गुप्ता लगातार सांसद है. वहीं दूसरी तरफ दिलीप सिंह गुर्जर भी बाजी पलटने में माहिर हैं. वह उज्जैन जिले की खाचरोद विधानसभा सीट से एक बार बीजेपी और कांग्रेस को हराकर निर्दलीय विधायक भी बन चुके हैं. खाचरोद का कुछ इलाका मंदसौर लोकसभा सीट से जुड़ा हुआ है, इसलिए भी दिलीप सिंह गुर्जर को कांग्रेस में मैदान ने उतारा है. 


इसके अलावा सामाजिक समीकरण को दृष्टिगत रखते हुए भी गुर्जर समाज को प्रतिनिधित्व देकर कांग्रेस में लाभ उठाने की कोशिश की है. हालांकि, बीजेपी मंदसौर में अपनी जड़ों को पूरी तरह मजबूत बता रही है. कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर के मुताबिक इस बार मंदसौर में बड़ा परिवर्तन होगा, जबकि बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता का कहना है कि कांग्रेस को मंदसौर लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिले हैं, तो परिणाम का अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है.


बीजेपी की राह पर कांग्रेस
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 में उज्जैन से विधानसभा का चुनाव हार चुके अनिल फिरोजिया को लोकसभा का टिकट देकर नया प्रयोग किया था. इस बार कांग्रेस बीजेपी की राह पर दिखाई दे रही है. उज्जैन जिले की खाचरोद विधानसभा सीट से चुनाव हार चुके दिलीप सिंह गुर्जर को मंदसौर से लोकसभा टिकट दिया गया है. कांग्रेस को उम्मीद है कि दिलीप सिंह गुर्जर सुधीर गुप्ता को टक्कर दे सकते हैं.



ये भी पढ़ें


रतलाम में पूर्व कांग्रेस विधायक मनोज चावला BJP में शामिल, चुनाव से पहले कई कार्यकर्ता बदलेंगे पाला