Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में अब चंद महीने ही बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मध्य प्रदेश में बड़ी काट-छांट की है. अखिलेश यादव ने सोमवार (15 जनवरी) को मध्य प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया है. साथ ही 10 लोकसभा प्रभारियों को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.
इसके अलावा अखिलेश यदाव ने जिला कार्यकारिणी को भी भंग कर दिया है. जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब नए सिरे से कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी नई कार्यकारिणी घोषित कर सकती है. साथ ही नए चेहरों को भी मौका दिया जा सकता है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि लोकसभा प्रभारी बनाए जाने के बाद से पार्टी के भीतर मतभेद सामने आए हैं, जिस वजह से यह फैसला लिया गया.
वहीं लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी नए तरीके से कैडर को मजबूत करने की जद्दोजहद में जुटी है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने पीडीए यानी पिछड़े, दलित और और अल्पसंख्यकों को साधने का फुल प्रूफ प्लान तैयार किया है. पार्टी की मीटिंग में बूथ लेवल पर इन्हीं समुदाय के लोगों को जोड़ने की योजना बनाई गई है.