MP Lok Sabha Election 2024: पहले चरण की वोटिंग के बाद चुनाव प्रचार तेज हो गया है. बीजेपी के स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को नया नाम दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री विदिशा संसदीय सीट पर खुद का प्रचार करने के अलावा बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में भी जनसभा कर रहे हैं. आज (20 अप्रैल) शिवराज सिंह चौहान रीवा के मऊगंज पहुंचे. उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा.
रीवा संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के समर्थन में शिवराज सिंह ने जनसभा को संबोधित किया. शिवराज सिंह चौहान के भाषण में राहुल गांधी निशाने पर रहे. पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता सोनिया गांधी चुनाव नहीं लड़ रहीं हैं. चुनाव के मैदान से उन्होंने पलायन कर लिया. राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते थे, अब रणछोड़ गए हैं. अमेठी से वायनाड निकल लिए. लेकिन हम लड़ रहे, क्योंकि हम यहां पैदा हुए हैं. राहुल गांधी के अमेठी छोड़ने पर शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी ली. राहुल गांधी पर कुछ ऐसे कसा तंज
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने घोषणा पत्र में गरीबों के लिए कुछ कहा नहीं. शिवराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी, हमने हिंदी में संकल्प पत्र जारी किया है, जरा ध्यान से पढ़ लो. हिंदी नहीं आती तो अंग्रेजी वाला पढ़ लो. अब अंग्रेजी भी आपकी समझ नहीं आए तो इटली वाली भाषा हम नहीं ला सकते."
रीवा नहीं रहा किसी पार्टी का गढ़
बता दें कि रीवा संसदीय सीट किसी विशेष पार्टी का गढ़ नहीं है. रीवा के मतदाताओं ने कांग्रेस, निर्दलीय, जनता दल, बसपा, बीजेपी सभी को मौका दिया है. हालांकि बीते दो बार से रीवा में बीजेपी को चुनावी जीत मिलती आ रही है. वर्ष 1952 में राजपाल सिंह तिवारी, 1957 में शिवदत्त उपाध्याय, 1967 में एसएन शुक्ला कांग्रेस से चुनाव जीते थे. जबकि वर्ष 1971 में मार्तंड सिंह स्वतंत्र, 1977 में यमुदा प्रसाद शास्त्री जनता पार्टी, 1980 में मार्तंड सिंह स्वतंत्र, 1984 में मार्तंड सिंह कांग्रेस से विजयी हुए थे.
1989 में यमुना प्रसाद शास्त्री जनता दल से, 1991 में भीमसिंह पटेल, 1996 में बुद्धसेन पटेल बसपा से, 1998 में चंद्रमणि त्रिपाठी बीजेपी से, 1999 में सुंदरलाल तिवारी कांग्रेस, 2004 में चंद्रमणि त्रिपाठी बीजेपी, 2009 में देवराज सिंह पटेल बसपा से चुनाव जीते थे. वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को रीवा से जीत मिली. एक बार फिर बीजेपी ने जनार्दन मिश्रा पर रीवा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है.