MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की नौ सीटों पर मतदान जारी है. मतदान वाली सीटों पर पारा 40 से 43 डिग्री के बीच बना हुआ है. भोपाल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, राजगढ़, गुना, बैतूल, विदिशा और सागर में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था. मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. चिलचिलाती धूप की परवाह किये बिना मतदाता वोटिंग के लिए घरों से निकले हैं. भोपाल में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हुई हैं.


मतदान की धीमी रफ्तार के बावजूद मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ. पुराने भोपाल में मुस्लिम मतदाताओं का जोश बरकरार है. महिलाएं भी छोटे-छोटे बच्चों के साथ वोट डालने मतदान केन्द्र पहुंचीं. वोट डालने आईं मुस्लिम महिलाओं ने महंगाई और बैरोजगार को अहम मुद्दा माना. दूसरा मुद्दा उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द और अमन चैन को बताया. बता दें कि भोपाल संसदीय सीट के लिए 22 उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल 2034 पोलिंग बूथ पर मतदान प्रक्रिया जारी है.


मतदाताओं को परीक्षा ले रही गर्मी


भोपाल के चुनावी रण में बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा और कांग्रेस की तरफ से अरुण श्रीवास्तव उम्मीदवार हैं. मतदान शुरू होने के बाद धूप भी तीखी होती जा रही थी. मतदान वाली सीटों का पारा 40 से बढ़कर 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार शिवपुरी में तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया. मंडला का तापमान 42.2, सीधी का तापमान 42.4, मलाजखंड का तापमान 42.4, खंडवा का तापमान 42.5, रीवा का तापमान 42.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.


वोटिंग के लिए घरों से निकले लोग


नरसिंहपुर, शाजापुर, रायसेन, धार में 40 डिगी, रतलाम, सिवनी, उमरिया, सागर, गुना, खरगोन में 41 डिग्री, भोपाल में 40.7, इंदौर में 39.3, ग्वालियर में 42, जबलपुर में 40.9 और उज्जैन में तापमान 40.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आगामी चार दिन लू चलने का अलर्ट जारी किया है. आज 7 मई और कल उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा में हीट वेव चलेगी. तीसरे चरण के मतदान में मतदाताओं की परीक्षा गर्मी ले रही है. गर्मी के बावजूद मतदाता वोट देने घरों से निकले. मध्य प्रदेश में नौ सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 54.09 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा 63.69 प्रतिशत वोटिंग राजगढ़ में हुई. 


दिग्विजय सिंह ने भोपाल, तो शिवराज सिंह चौहान ने जैत में डाला वोट, सिंधिया ने ग्वालियर में सपरिवार किया मतदान