MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर पहले दौर के मतदान के लिए नामांकन के अंतिम दिन अजब-गजब नजारे देखने को मिले. जबलपुर में एक शख्स अपनी पत्नी का नामांकन भरवाने सजी-धजी बग्घी से पहुंचा. इसके अलावा एक निर्दलीय उम्मीदवार ने कलेक्टर से पेन मांग कर यह कहते हुए लौटाने से इनकार कर दिया कि इससे वह चुनाव जीतकर दिखायेगा. इस तरह के नजारे देखकर लोगों ने भी खूब मजे लिए.


मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. पहले दौर की 6 सीटों पर मतदान 19 अप्रैल 2024 को होगा, जिन पर नामांकन दाखिल करने का बुधवार 27 मार्च अंतिम दिन था. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की फतेह के लिए जहां एक तरफ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पूरी ताकत झोंक रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता भी बीजेपी को मात देने का दम भर रहे है. जबलपुर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बीजेपी उम्मीदवार आशीष दुबे का पर्चा दाखिल करवाया तो कांग्रेस कैंडिडेट दिनेश यादव की नामांकन रैली में राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा मौजूद थे.






हर वोटर को देंगे 20 हज़ार डॉलर 
इसी बीच जबलपुर में जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे एक निर्दलीय प्रत्याशी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. जबलपुर के इंद्रा मार्केट निवासी स्टेनली लुईस अपनी पत्नी शशि लुईस को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भराने बग्घी से पहुंचे थे. लोगों की नजर जब बग्घी पर बैठे स्टेनली लुईस और उनकी पत्नी पर पड़ी तो हर कोई हैरान होकर उन्हें देखता रह गया. इस दौरान स्टेनली लुईस ने मीडिया से चर्चा करते हुए खुद को यूनाइटेड स्टेट ऑफ एशिया का प्रेसिडेंट (USA) बताया. उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी शशि लुईस को यूएसए की वाइस प्रेसिडेंट बताया है और कहा कि उनको लोकसभा का निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ा रहे हैं. स्टेनली लुईस ने आगे कहा कि अगर उनकी पत्नी चुनाव जीतती है तो जबलपुर के हर वोटर को 20 हज़ार डॉलर देंगे. हालांकि, बाद में स्टेनली लुईस समय पर अपनी पत्नी का पर्चा दाखिल नहीं करवा पाए.


अंतिम दिन 16 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए पर्चे
जबलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के अंतिम दिन बुधवार को 16 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दाखिल किये गये. इन्हें मिलाकर जबलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने अभ्यर्थियों की संख्या 22 हो गई है. अभ्यर्थियों द्वारा जमा किये गये नाम निर्देशन पत्रों की आज गुरुवार (28 मार्च) की सुबह 11 बजे रिटर्निंग अधिकारी द्वारा समीक्षा की जाएगी. संवीक्षा का काम खत्म होने के तुरंत बाद से अभ्यर्थियों द्वारा उम्मीदवारी से नाम वापस लिये जा सकेंगे. उम्मीदवारी से नाम वापस शनिवार 30 मार्च की दोपहर 3 बजे तक किये जा सकेंगे. नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के तुरंत बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाएगी और उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे.


इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के अंतिम दिन बुधवार (27 मार्च) को नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों में डॉ. ढाई अक्षर (राकेश सोनकर) ने ढाई अक्षर दल की ओर से, उदय कुमार साहू ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, विनय चक्रवर्ती ने निर्दलीय, पूर्णेश कुमार जैन ने निर्दलीय, महिपाल वंशकार ने निर्दलीय, जगदीश सिंह ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, दसई राम कोल ने आदिम समाज पार्टी, लखन लाल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, संतोष कुमार कुशवाहा ने निर्दलीय, ओमप्रकाश परौहा ने निर्दलीय, महावीर जैन ने निर्दलीय, श्री दिनेश यादव (पिता श्री रामलाल यादव) ने निर्दलीय गुलाब सिंह ने निर्दलीय, प्रवीण गजभिये ने बहुजन मुक्ति पार्टी, अशोक राणा ने राष्ट्र निर्माण पार्टी एवं राम कुमार पासी ने बहुजन आवाम पार्टी के उम्मीदवार की हैसियत से नामांकन दाखिल किया है.


जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार पूर्व में नामांकन पत्र प्रस्तुत कर चुके भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आशीष दुबे ने बुधवार को भी नामांकन पत्र के दो और सेट दाखिल किये है. इसी प्रकार इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार दिनेश यादव (पिता स्‍व. बारेलाल यादव) ने एक बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राकेश ने एक तथा सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्‍युनिष्‍ट) के उम्मीदवार सचिन जैन ने भी नामांकन पत्र का एक और सेट दाखिल किया.


ये भी पढ़ें: MP Crime: भोपाल में बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटने की वीडियो वायरल, आरोपी पोता और उसकी पत्नी गिरफ्तार