MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा (Chhindwara) बन गयी है. 27 मार्च को बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों दल दमखम दिखायेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के बेटे नकुलनाथ (Nakul Nath) को कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से चुनावी रण में उतारा है. कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ  27 मार्च को रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे.


बेटे की रैली में पिता कमलनाथ भी साथ रहेंगे. दूसरी तरफ बीजेपी के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू (Vivek Bunty Sahu) भी 27 मार्च को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन सिंह यादव की मौजूदगी में नामांकन का पर्चा जमा करेंगे. छिंदवाड़ा में लोकसभा का चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है.


इस तारीख को बीजेपी-कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन


मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से मात्र छिंदवाड़ा कांग्रेस के पास है. बीजेपी हर कीमत पर कांग्रेस के एक मात्र कब्जे वाली सीट को छीनना चाहेगी. छिंदवाड़ा सीट पर बीते 72 साल से (एक साल छोड़कर) कांग्रेस का कब्जा है. कमलनाथ परिवार का कब्जा छिंदवाड़ा की सीट पर 1980 से चला आ रहा है. तमाम कोशिश के बावजूद बीजेपी कांग्रेस से हॉट सीट छीनने में नाकाम रही है. कांग्रेस ने एक बार फिर से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पर दांव लगाया है.


नकुलनाथ के खिलाफ मैदान में विवेक बंटी साहू


2023 के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को प्रत्याशी घोषित किया था. विवेक बंटी साहू महज 34000 वोट से विधानसभा का चुनाव हार गये. खास बात है कि छिंदवाड़ा की सभी सातों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली. कमलनाथ का अभेद्य किला भेदने की जिम्मेदारी बीजेपी ने कैलाश विजयर्गीय को सौंपी है. प्रभारी बनने के बाद से विजयवर्गीय छिंदवाड़ा में सक्रिय हैं.


कैलाश विजयवर्गीय ने आज से तीन दिवसीय छिंदवाड़ा प्रवास शुरू कर दिया है. तीन दिवसीय प्रवास में कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर जीत की रणनीति बना रहे हैं. चार चरणों के तहत छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में क्या है MP BJP का '370 का फार्मूला'? कांग्रेस बोली- आंकड़ों में भी...'