Madhya Pradesh News: राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर शनिवार को देर रात पहली बार शेड्यूल की नाइट फ्लाइट लैंड हुई. इंडिगो की फ्लाइट पुणे से करीब 157 यात्रियों को लेकर रात 3 बजकर 10 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट पहुंची. भोपाल एयरपोर्ट पर सांसद आलोक शर्मा ने सभी यात्रियों का स्वागत किया. पहले दिन फ्लाइट की लगभग सभी सीटें फुल रही.

बता दें भोपाल का राजाभोज एयरपोर्ट 1 अक्टूबर से 24 घंटे खुलने लगा है. अब एयरपोर्ट पर रात में फ्लाइट के उतरने की व्यवस्था हो गई है. सुविधा शुरू होते ही सबसे पहले इंडिगो ने पुणे फ्लाइट का नाइट स्लॉट लिया था. पहले दिन करीब 234 यात्रियों का आवागमन पुणे-भोपाल के बीच हुआ. 

भोपाल-पुणे फ्लाइट का शेड्यूलएयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार भोपाल-पुणे व पुणे-भोपाल प्रतिदिन संचालित होगी. फ्लाइट नंबर 6ई-258 पुणे रात 1.40 बजे से प्रस्थान करेगी, जो भोपाल में रात 3.10 बजे लैंड करेगी, जबकि फ्लाइट संख्या 6ई-257 भोपाल से रात 3.40 बजे प्रस्थान कर पुणे में सुबह 5.15 बजे लैंड करेगी.

दिल्ली-बेंगलुरू उड़ान के समय बदलाएयरपोर्ट प्रबंधन ने शनिवार को विंटर शेड्यूट जारी किया है, जो 27 अक्टूबर से लागू होगा. इसके अनुसार इंडिगो की दिल्ली की तीन और बेंगलुरू की शाम की उड़ान का समय बदल गया है. अब तक बेंगलुरू की शाम वाली उड़ान 9.25 बजे भोपाल आकर 10.10 बजे रवाना होती थी, अब रात 8.05 बजे आकर 8.45 बजे रवाना होगी. 

वहीं इंडिगो की सुबह वाली दिल्ली उड़ान जो 7.15 बजे आकर 7.50 बजे रवाना होती थी, वो अब 8.25 बजे आएगी और 8.55 बजे रवाना होगी. शाम वाली दिल्ली उड़ान 4.30 बजे आकर 5 बजे रवाना होती थी, अब दोपहर 12.35 बजे आकर 1 बजे रवाना होगी. रात वाली दिल्ली उड़ान 8.55 बजे आकर 9.25 बजे रवाना होती थी, अब रात 9.20 बजे आएगी और 10 बजे रवाना होगी.

यह भी पढ़ें: एमपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का ऐलान होते ही मचा बवाल! इंदौर के नेता प्रमोद टंडन ने दिया इस्तीफा