MP Religious News: राजधानी भोपाल के नजदीकी सीहोर जिला मुख्यालय पर बुधवार को शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. ये शिव भक्त कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में निकाली जा रही कांवड़ यात्रा में शामिल होने आए हैं. इन शिव भक्तों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान और अन्य दूसरो राज्यों से आए श्रद्धालु शामिल हैं. कांवड़ यात्रा सीहोर जिला मुख्यालय के सीवन नदी घाट से शुरू होकर 11 किलोमीटर दूर स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेश्वर धाम तक जाएगी.
आपको बता दें कि कथा पंडित प्रदीप मिश्रा ने लगातार दूसरे साल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया है. उन्होंने श्रद्धालुओं से कांवड़ यात्रा में शामिल होने को लेकर संदेश दिया था. उनके संदेश के बाद देश के अनेक राज्यों से शिवभक्त सीहोर आए हैं. कांवड़ यात्रा को लेकर सीहोर में कुंभ जैसा नजारा नजर आ रहा है. कांवड़ यात्रा में श्रद्धालु कांवड़ लेकर चल रहे हैं.
सीहोर से निकलकर कुबेश्वर धाम जाएगी कांवड़ यात्राबिट्ठलेश्वर सेवा समिति के तत्वावधान में निकाली जा रही कांवड़ यात्रा सीहोर जिला मुख्यालय के सीवन नदी घाट से प्रारंभ होकर 11 किलोमीटर चलकर कुबेश्वर धाम पहुंचेगी.कांवड़ यात्रा में पंडित प्रदीप मिश्रा भी श्रद्धालुओं के साथ कांवड़ लेकर चल रहे हैं. कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. वहीं 11 किलोमीटर के रास्ते पर करीब 300 से अधिक स्थानों पर मंच लगाकर शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की जा रही है.
कांवड़ियों की सेवा के लिए शिविर लगाए ऐसी मान्यता है कि तमाम कष्ट उठाकर भगवान भोले शंकर की कांवड़ चढ़ाने जाने वाले शिवभक्तों की सेवा करना भी परम पुण्य का काम है.इससे प्रेरित होकर कांवड़ मार्ग पर जगह-जगह सेवा शिविर लगाए गए हैं. इससे कांवड़ में शामिल होने वालों का अतिथि सत्कार हो रहा है. कांवड़ यात्रा में मुख्य अतिथि भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा स्वयं यात्रियों के साथ शामिल हैं.
ये भी पढें