Ladli Behna Yojana: 18 लाख लाडली बहनों को मिलेगा फायदा, आवेदन प्रक्रिया में मिलेगी ये बड़ी छूट, कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन?
MP News: राजनीतिक जानकारों का कहना है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का असली मकसद प्रदेश की आधी आबादी को साधना है, जो अगले विधानसभा चुनाव में निर्णायक साबित होंगी.

MP News: अब 21 साल या इससे ऊपर की महिलाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना होंगी. मतलब एक जनवरी 2023 को जो भी महिला 21 साल की हो चुकी होगी, उसे सितंबर माह से लाड़ली बहना योजना में एक हजार रुपए मिलने लगेंगे. मंगलवार (18 जुलाई) को शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को फाइनल अप्रूवल दे दिया. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का असली मकसद प्रदेश की आधी आबादी को साधना है, जो अगले विधानसभा चुनाव में निर्णायक साबित होंगी.
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पात्रता की न्यूनतम उम्र 21 साल करने से 18 लाख बहनों को फायदा मिलेगा. इससे वित्तीय वर्ष में सरकारी खजाने में 1 हजार 260 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा.कैबिनेट ने इस योजना के प्रावधानों में संशोधन कर दिया है. फिलहाल अधिकतम आयु की सीमा 60 वर्ष बनी रहेगी.
'पहले 21 साल तक वाला मसला देखना है'
कैबिनेट में कुछ मंत्रियों ने सुझाव दिया कि लाडली बहना की न्यूनतम उम्र कम करके 21 कर रहे हैं तो बुजुर्ग महिलाओं की अधिकतम आयु की पात्रता को 60 वर्ष से बढ़ाना चाहिए, लेकिन सीएम चौहान ने कहा कि पहले 21 साल तक वाला मसला देखना है. कैबिनेट ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिनके परिवार के सदस्यों के नाम पर ट्रैक्टर हैं. अब वे महिलाएं भी योजना की पात्र होंगी. इन दोनों संशोधनों के बाद नई महिला हितग्राहियों की संभावित संख्या लगभग 18 लाख हो जाएगी.
महिला मतदाताओं की संख्या तकरीबन 2 करोड़
योजना में कुल पात्र महिलाओं की संख्या एक करोड़ चालीस लाख से अधिक हो जाएगी. प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या तकरीबन 2 करोड़ 60 लाख है और यह योजना उनमें से आधी से ज्यादा को उन्हें कैश बेनिफिट दे रही है. गौरतलब है कि लाड़ली बहना योजना में नामांकन का दूसरा चरण 25 जुलाई से शुरू हो रहा है. 21 साल व उससे अधिक उम्र की महिलाओं के फार्म इस दिन से भरे जाएंगे. इसके साथ ही जिन महिलाओं ने पहले चरण के दौरान योजना के फार्म नहीं भरे थे या किसी कारणवश उनका फार्म रिजेक्ट हो गया, वे भी अब नए सिरे से आवेदन कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: 'INDIA' के बहाने राहुल गांधी पर क्यों हमलावर हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया? पढ़िए इनसाइड स्टोरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















