Kuno National Park Cheetah: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क से एक चीता भटककर दूसरे राज्य में चला गया. जानकारी के मुताबिक चीता किसी तरह से भटककर पड़ोसी राज्य राजस्थान पहुंच गया. बताया जा रहा है कि ये चीता राजस्थान के करौली के आबादी वाले इलाके में पहुंच गया था. चीते का नाम पवन है. वन विभाग के कर्मचारियों की ओर से इस चीते को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. 


चीते को शनिवार को एक खड्ड और दर्शकों की भारी भीड़ के बीच 'चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों' में बचाया गया. अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (एपीसीसीएफ) और निदेशक शेर परियोजना के ऑफिस से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नर चीता पवन को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में राजस्थान के करौली जिले से बचाया गया.


कूनो नेशनल पार्क से भटक गया चीता


वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चीता मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से भटककर बाहर आ गया और शनिवार को उसे राजस्थान के करौली के एक गांव में देखा गया. करौली वाइल्ड लाइफ ऑफिसर पीयूष शर्मा ने कहा, "सिमारा गांव में एक जंगली जानवर के बारे में जानकारी मिली थी. जानवर की पहचान नर चीता के रूप में की गई."


राजस्थान में मिला भटका हुआ चीता


कूनो नेशनल पार्क से चीता मध्य प्रदेश के श्योपुर और सबलगढ़ होते हुए सिमारा गांव (लगभग 50 किलोमीटर) तक पहुंच गया. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पीयूष शर्मा ने कहा कि ये दोनों शहर चंबल नदी से सटे हैं और करौली का सिमारा गांव भी चंबल के तट पर स्थित है.


जानकारी के मुताबिक लोगों की भारी भीड़ के बीच चीता 'पवन' को खड्ड में गिरने से रोकने के लिए मश्क्कत करनी पड़ी. सफल बचाव के बाद, जानवर को कूनो नेशनल पार्क (KNP) में स्थानांतरित किया जा रहा है और जंगल में छोड़ दिया जाएगा. राजस्थान के पुलिस और वन कर्मियों ने अभियान में काफी सहायता की. कूनो पार्क में शावकों सहित चीता की कुल संख्या अभी 26 है.


ये भी पढ़ें:


Poonch Terrorist Attack: पुंछ आतंकी हमले में छिंदवाड़ा का बेटा शहीद, घर के इकलौते बेटे थे कार्पोरल विक्की पहाड़े