Pandit Pradeep Mishra Shiv Puran Katha: भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में होने वाली कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 4 से 10 अप्रैल तक पंडित प्रदीप मिश्रा की उज्जैन में कथा होगी. इस कथा में ढाई लाख लोगों के जुटने की संभावना है जिसके चलते आयोजकों के साथ साथ जिला प्रशासन और पुलिस महकमा भी तैयारियों में लगा हुआ है. 

Continues below advertisement

उज्जैन के मुल्लापुरा इलाके में 7 दिनों तक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा होने वाली है. पंडित प्रदीप मिश्रा उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे. इसके बाद में शिव पुराण कथा का शुभारंभ करेंगे. कथा की आयोजन समिति में उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल सहित कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल हैं. महापौर मुकेश टटवाल के मुताबिक, पंडित मिश्रा की कथा में प्रदेशभर के लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है.

Continues below advertisement

इसी के चलते 20 बीघा से अधिक भूमि पर कथा को लेकर तैयारियां की गई हैं. 40 शौचालय सहित विशाल भोजन पंडाल भी बनाया गया है. इस पंडाल में सैकड़ों की संख्या में पंखे और कूलर भी लगाए गए हैं. 

कलेक्टर और एसपी ने किया कथा स्थल का दौराशिव पुराण कथा के दौरान उज्जैन में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस महकमा भी अपनी तैयारी कर रहा है. उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने कथा स्थल का दौरा किया. इस दौरान विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मुताबिक, श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. यहां पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी. 

यह भी पढ़ें: MP News: इस काम के लिए प्रति व्यक्ति 25000 रुपये देगी शिवराज सरकार, जानें डिटेल