राजा रघुवंशी की भाभी किरण रघुवंशी ने बताया कि सोनम के पास दो फोन थे. उन्होंने बताया कि सोनम कहती थी कि एक ऑफिस का फोन था और एक घर का था. क्या वो राज कुशवाहा से बात करती थी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ये तो नहीं मालूम है. 

न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में किरण रघुवंशी ने बताया कि हमने फोन पर इतना ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा, "उसे फोन पर ज्यादा बात तो करते नहीं देखा लेकिन टाइप बहुत करती रहती थी. फोन उसके हाथ में ही रहता था."

'फांसी की सजा होनी चाहिए'

इसके आगे उन्होंने मांग की कि फांसी की सजा होनी चाहिए. जितनी जल्दी हो उतनी जल्दी होनी चाहिए. सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी की सास से मुलाकात पर उन्होंने कहा, "हमारे घर का बच्चा गया है. हम किसी की बात से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने माफी मांगी और ये भी बोला है कि अगर मेरी बहन की गलती है तो फांसी की सजा होनी चाहिए, मैं खुद दिलवाऊंगा."

'हमें किसी की माफी नहीं चाहिए'

किरण रघुवंशी ने कहा, "हमें किसी की माफी नहीं चाहिए. बस फांसी की सजा चाहिए. गोविंद को अफसोस है कि उनकी बहन ने गलती की है. बाकी आने वाले समय में हर मां-बाप को अपने बेटी लिए तकलीफ होती है." 

जो गुनहगार हैं उनको सजा मिलनी चाहिए- मां

वहीं राजा की मां उमा रघुवंशी ने कहा, "इंसाफ चाहिए. जो भी उसके गुनहगार हैं, उनको सजा चाहिए. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बोल सकती हूं." 

राजा के भाई ने मेघालय सरकार से मांगी माफी

राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने कहा, "सोनम रघुवंशी की वजह से मैं मेघालय सरकार से माफी मांगता हूं. जिस तरह से वहां की सरकार ने केस को सॉल्व किया, मैं वहां की सरकार को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं. इस केस में दिल से मेहनत की है, ये बहुत बड़ी बात है."