Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) में बड़वाह के पास काटकुट नदी में पिकनिक मनाने गए लोगों को पिकनिक मनाना महंगा पड़ गया. अचानक नदी का जलस्तर बढ़ जाने के चलते नदी किनारे खड़ी कारें नदी में बह निकलीं. जलधार इतनी तेज थी कि कारें कागज की तरह बह गईं. इसके बाद सभी पर्यटक वहां से अपना-अपना सामान छोड़कर भाग गए. इसकी वजह से लोगों का काफी नुकसान हुआ है.
संभलने का भी नहीं मिला मौकादरअसल रविवार को इंदौर से आए कुछ परिवार नदी में पानी कम होने पर किनारे पर पिकनिक मना रहे थे तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया. अचानक आई बाढ़ ने घूमने आए लोगों को संभलने का भी मौका तक नहीं दिया. सभी लोग अपना सामान नदी में ही छोड़कर भाग गए. पानी के तेज बहाव में लोगों की कारें और सामान तिनकों की तरह बह निकले.
गांव वालों ने कारों को निकालाघटना रविवार दोपहर की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने इन लोगों की मदद की ट्रैक्टर और रस्सियों की मदद से नदी में फंसी कारों को निकाला. अच्छी बात ये रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं.
पुलिस ने क्या बतायावहीं क्षेत्रीय पुलिस के अनुसार यहां सुबह से इंदौर के लोग महिलाओं और बच्चों के साथ पार्टी करने आए हुए थे. इसी दौरान ऊपरी क्षेत्र से अचानक नदी में पानी बढ़ गया था. लोगों को कार निकालने का मौका नहीं मिला. तेज बहाव में 3 गाड़ियां बह गईं थी. कुछ गाड़ियां पानी में फंसी हुई हैं. ग्रामीणों की मदद से गाड़ियों को निकाला गया है.
Jabalpur News: पूर्व CM कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला, कहा- नोटों के दम पर वोट खरीद रही है BJP