Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन की एक बोतल फैक्ट्री में प्रबंधन की लापरवाही के चलते एक युवती ने पानी की बोतल समझकर एसिड गटक लिया. गंभीर अवस्था में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फैक्ट्री में शराब की बोतलों की एसिड से सफाई करते हैं. उसके बाद शराब पैकिंग के लिए अन्य शराब फैक्ट्री को भेजी जाती है. एसपी धर्मवीर सिंह ने एसडीओपी को जांच के निर्देश दिए हैं.

Continues below advertisement

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी दूर बलवाड़ा थाना क्षेत्र के काटकूट फाटे पर स्थित एक बोतल फैक्टरी में शराब की बोतलों की एसिड से सफाई की जाती है. यहां करीब 200 मजदूर काम करते हैं. जगतपुरा निवासी युवती रिंकू पिता नानकराम ठाकरे को फैक्ट्री में काम के दौरान प्यास लगी. युवती ने पास में काम कर रही मजदूर महिला ने पानी मांगा महिला ने बोतल उठाकर दे दी. जैसे ही युवती रिंकू ने पीया जोर से शोर मचाया.

पता चला रिंकू ने फैक्टरी में शराब की बोतलों को धोने के लिए उपयोग में लाए जा रहे एसिड को पी लिया. युवती को गंभीर अवस्था में बड़वाह के सिविल अस्पताल ले जाया गया. यहां से खरगोन जिला मुख्यालय के लिए रेफर किया गया. युवती की हालत बिगड़ते देख उसके परिजनों ने बड़वाह के ही निजी अस्पताल में युवती को भर्ती कराया है. युवती की हालत अभी चिंताजनक बताई जा रही है.

Continues below advertisement

इधर मामले में युवती के परिजनों ने बोतल कारखाने के मालिक और प्रबन्धन पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. पीडित युवती के परिजनों ने कहा कि घटना के लिए प्रबन्धन ही जिम्मेदार है. जहां नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है. परिजनों ने मामले में पुलिस से शिकायत की बात कही है. वहीं दूसरी ओर प्रबन्धन ने घटना पर संवदेना जताते हुए कहा कि ऐसी गलती दोबारा न हो इस बात का ख्याल रखा जाएगा. घटना के बाद से ही कारखाने के अन्य कर्मचारियों में खौफ और गुस्सा देखा जा रहा है.