Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मासूमों की नृशंस हत्या से पूरा देश आक्रोशित है. देश के हर हिस्से से आतंकियों पर कार्रवाई की मांग उठ रही है. इस बीच गुरुवार को मध्य प्रदेश के खंडवा में मुस्लिम समाज ने भी आतंकवाद का पुतला जलाकर अपना आक्रोश दर्ज कराया है.
समाज ने इसे बेहद दुखद घटना बताते हुए केंद्र सरकार से इस पर तत्काल एक्शन लेने को मांग की है. उनका कहना था कि इससे पहले भी पुलवामा और अन्य आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं. इसलिये अब तो सरकार को मुंहतोड़ जवाब देते हुए इस पर उच्च स्तरीय जांच की जाना चाहिए.
खंडवा के मुस्लिम बाहुल्य खानशाहवली क्षेत्र में गुरुवार को पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे गूंज रहे थे. यहां के मुस्लिम समाज ने कश्मीर में मजलूमों की हत्या के विरोध में पाकिस्तानी आतंकवाद का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया. इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई भी शहर के मुस्लिम धर्म गुरुओं ने की. जिन्होंने इस हमले में बेकसूर मारे गए 27 पर्यटकों की जान जाने पर उनको खिराजे अकीदत भी पेश की और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की जमकर निंदा की.
इस दौरान कांग्रेस पार्षद शब्बीर कादरी ने बताया कि खंडवा सहित देश का मुस्लिम समाज पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. साथ ही पाकिस्तान की हम कड़ी आलोचना करते हैं. पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला आज जलाया गया है. वहीं इस पुतला दहन मे पहुंचे कारी हकीम साहब ने मांग की है कि इस हमले के दोषियों को सख्त सजा दी जाए और उन्हें ढूंढकर चौराहे पर लाकर फांसी दी जाए.
इस दौरान वहां मौजूद खंडवा शहर क़ाज़ी सैय्यद निसार अली ने बताया कि आतंकियों के साथ ही अब पाकिस्तान के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है. क्योंकि वहीं आतंकियों को पनाह देता है. वहीं इस दौरान प्रदर्शन में मौजूद सभी लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई और देश की एकता-अखंडता के समर्थन में नारे लगाए.
इसे भी पढ़ें: 'सनातन धर्म का कोई...', पहलगाम हमले को लेकर किस पर भड़के पंडित प्रदीप मिश्रा, बोले- ये हिंदू के नाम पर कलंक