Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) में शुक्रवार (6 सितंबर) को एक परिवार के पांच सदस्यों पर भेड़िए ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. हरसूद के पुलिस उपमंडल अधिकारी (SDPO) संदीप वासकाले ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल खालवा तहसील के ग्राम मालगांव में तड़के करीब 2:30 बजे हुई.
एसडीओपी ने कहा कि परिवार के शोर मचाने के बाद पड़ोसी और अन्य लोग पहुंचे और भेड़िये को भगाया. इस हमले में एक महिला और चार पुरुष घायल हुए हैं. उनका खंडवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रभागीय वन अधिकारी राकेश दामोर ने मीडिया को बताया कि घायलों को रेबीज के टीके और दवाईयां दी गई हैं.
डीएफओ ने क्या कहा?राकेश दामोर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि जंगली जानवर को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है. उसका पता लगाया जा रहा है. पीड़ितों के अनुसार हमला करने वाला जानवर अकेला था. हालांकि, यह निश्चित रूप से कहना मुश्किल है कि यह भेड़िया था. वहीं डीएफओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर यह कहना जल्दबाजी होगी कि वह कौन सा जानवर था. वीडियो में मुझे वह जानवर सियार जैसा दिखाई दे रहा है, जो भेड़िये से थोड़ा छोटा है.
यूपी के बहराइच में भेड़ियों के हमलों में 8 लोगों की मौतदरअसल, यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के हमले राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार, पिछले दो महीनों में बहराइच जिले में भेड़ियों के हमलों में सात बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब तीन दर्जन भर लोग घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Watch: जबलपुर में मोमोज के लिए पैरों से गूंथा जा रहा था आटा, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप