MP Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सीट से बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए विष्णु दत्त शर्मा आज अपना नामांकन पत्र जमा किए. उनके नामांकन जमा करने के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहें.


खजुराहो लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन की सीट है. इस सीट पर कांग्रेस अपना प्रत्याशी नहीं उतार रही है, समाजवादी पार्टी द्वारा यहां अपना उम्मीदवार मीरा यादव के रूप में उतारा है. 


खजुराहो संसदीय सीट पर नामांकन जमा करने से पहले रैली निकाली गई और जनसभा भी आयोजन किया गया.


इस जनसभा को केंद्रीय मंत्री ईरानी द्वारा संबोधित किया गया. केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज खजुराहो और पन्ना के दौरे पर हैं. खास बात यह है कि मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में यह एकमात्र सीट है जो की इंडिया गठबंधन के पास है. यहां कांग्रेस अपना प्रत्याशी नहीं उतार रही है, समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है. इस सीट पर बीजेपी विरुद्ध सपा के बीच मुकाबला है. 


स्मृति ईरानी ने 'इंडिया अलायंस' पर किया हमला किया
ईरानी ने विपक्षी 'इंडिया अलायंस' और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा, ''मैंने सुना है कि कुछ लोग वायनाड में चुनाव फॉर्म भर रहे हैं और आतंकवादी संगठनों से मदद मांग रहे हैं. ये वही लोग हैं जिन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध किया था.”


विपक्ष पर साधा निशाना 
उन्होंने कहा कि इंडिया ऐसा गठबंधन है, जो यह नहीं जानता कि 2024 में क्या करना है. हम तो 2047 में क्या करना है. केन्द्रीय मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों ने यहां टिकट बदलकर यह दिखा किया कि अबकी बार 400 पार और एक बार फिर मोदी सरकार का नारा साकार हो रहा है. मैं वीडी शर्मा को जीत की अग्रिम बधाई देती हूं. 


नामांकन जमा करने कल आखिरी तारीख
प्रदेश की दूसरे चरण की सात सीटों के नामांकन जमा करने की प्रक्रिया जारी है. नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत 28 अप्रैल से हुई थी, जबकि चार अप्रैल आखिरी तारीख है. कल गुरुवार को नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख के चलते आज और कल नामांकन जमा करने के लिए प्रत्याशी पहुंच रहे हैं. पांच अप्रैल को नामांकन की जांच होगी. 8 अप्रैल तक नाम वापसी, 26 अप्रैल को मतगणना और 4 जून को मतगणना होगी. 


इन सीटों पर भरे जा रहे नामांकन
दूसरे चरण में रीवा, सतना, होशंगाबाद, बैतूल, टीकमगढ़, दमोह और खजुराहो लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे. इसमें से खजुराहो संसदीय सीट पर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा स्वयं प्रत्याशी हैं, उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी की मीरा यादव से होगा. वीडी शर्मा अपना नामांकन जमा करने जा रहे हैं.


2004 से बीजेपी का कब्जा
खजुराहो संसदीय सीट पर यूं तो दो दल बीजेपी और कांग्रेस का कब्जा रहा है, लेकिन वर्ष 2004 से बीजेपी का ही कब्जा चला आ रहा है. वर्ष 2004 में बीजेपी से रामकृष्ण कुसमारिया यहां से संसदीय चुनाव जीते थे, इसके बाद 2009 में जितेन्द्र सिंह बुंदेला, 2014 में नागेन्द्र सिंह और 2019 में वीडी शर्मा चुनाव जीते. बीजेपी ने अब फिर वीडी शर्मा को ही इस सीट से प्रत्याशी बनाया है.


ये भी पढ़ें: Mahakal Temple: हादसे के बाद बदली महाकाल मंदिर में दर्शन की व्यवस्था, क्या है नई गाइडलाइन?