Kamlesh Shah Nomination: लोकसभा चुनाव के बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपचुनाव के लिए तैयार हैं. उपचुनाव की तैयारियों का श्रीगणेश सीएम आज से करने जा रहे हैं. सीएम मोहन यादव आज छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा आए. अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी की ओर से कमलेश शाह ने नामांकन दाखिल कर दिया. कमलेश शाह के नामांकन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और महिला बाल विकास भी मौजूद रहे. 

बता दें, छिंदवाड़ा अमरवाड़ा सीट से कांग्रेस विधायक रहे कमलेश शाह द्वारा विधायकी पद से इस्तीफा दे दिया था और वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. उनके इस्तीफा देने के बाद अब इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. उपचुनाव के किए भारतीय जनता पार्टी ने कमलेश शाह को ही अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने अब तक अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. 

कमलेश शाह ने भार नामांकनबीजेपी जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से अमरवाड़ा पहुंचे, जहां से सांसद विवेक बंटी साहू एवं जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के साथ चनेरी ग्राम पहुंचे. यहां दिवंगत पूर्व जनपद अध्यक्ष नीलेश कंगाली के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसके बाद दोपहर 12.30 बजे अमरवाड़ा स्थित स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. लोकसभा चुनाव में मिली जीत को लेकर मतदाताओं का आभार जताया.

बुधनी सीट भी हुई खालीबता दें, अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के बाद प्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट भी रिक्त हो गई है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायकी पद से सोमवार को इस्तीफा दे दिया है, उनके इस्तीफा दिए जाने के बाद अब बुदनी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होंगे.

यह भी पढ़ें: Watch: भोपाल पहुंचने पर 'गबरू' ने किया मामा शिवराज का स्वागत, बिल्ली को दुलार करते दिखे कृषि मंत्री