Kamal Nath on Amarwada Bye-Elections 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने अपने गढ़ छिंदवाड़ा (Chhindwara) में अमरवाड़ा विधानसभा सीट (Amarwada Assembly Bye-Elections 2024) पर हो रहे उपचुनाव की कमान संभाल ली है. पूर्व सीएम कमलनाथ विधानसभा सत्र की कार्रवाई के बाद सीधे अमरवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने आंचलकुंड दादा दरबार में माथा टेका, जिसके बाद आमसभा को संबोधित किया. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि अमरवाड़ा की जनता के साथ धोखा हुआ है, जनता सबक सिखाएगी.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक और दो जुलाई को विधानसभा सत्र की कार्यवाही में शामिल होने के बाद 2 जून को ही छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो गए. पूर्व सीएम कमलनाथ चार जुलाई तक आंचलकुंड, हर्रई, बटकाखापा, अमरवाड़ा और छिंदी में चुनावी सभाओं में शामिल होंगे. इसके बाद पांच जुलाई को फिर विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होंगे.
अमरवाड़ा के मतदाताओं से कमलनाथ की अपीलहर्रई की जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि यह अमरवाड़ा के नागरिकों के साथ धोखा है. इस धोखे का बदला लेने के लिए प्रत्येक नागरिक तैयार रहे. आने वाली 10 जुलाई को इस धोखे का सबक सिखाना है. कमलनाथ ने आंचलकुंड वाले महाराज के साथ अपने संबंध तथा अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों का भी जिक्र किया.
13 जुलाई को आएंगे उप चुनाव के परिणामबता दें छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट से कांग्रेस विधायक रहे कमलेश शाह ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी, इसके बाद उन्होंने विधायकी पदी से भी इस्तीफा दे दिया था. अब अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिसके लिए 10 जुलाई को मतदान होगा, जबकि 13 जुलाई को परिणाम आएंगे.
यह भी पढ़ें: जीतू पटवारी के 'चाशनी' वाले बयान पर अब क्या होगा? इमरती देवी से जुड़ी FIR का है मामला