Madhya Pradesh News: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पहुंचने वाली है. इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस भी राहुल गांधी के स्वागत की तैयारियों के साथ-साथ अपने नेताओं को एकजुट करने का प्रयास कर रही है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुरुवार (22 फरवरी) को कमलनाथ के बेहद ही करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ अपनी गाड़ी पर 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का स्टीकर लगाकर अभियान की शुरुआत की. माना जा रहा है कि जीतू पटवारी ने ये दिखाने की कोशिश की है कि पार्टी के नेता एकजुट हैं और कमलनाथ के साथ सज्जन सिंह वर्मा की नाराजगी भी दूर हो गई है.


मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा  ने कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच उनके समर्थन में अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल से कांग्रेस पार्टी का लोगो हटा लिया था. इस दौरान उनके भी बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं. हालांकि बाद में सज्जन सिंह वर्मा ने खुद ही मीडिया से बातचीत में साफ किया था कि कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ कांग्रेस नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा था कि थोड़ी बहुत नाराजगी तो हर पार्टी में होती है लेकिन वो कांग्रेस में ही रहेंगे.


सज्जन सिंह वर्मा की नाराजगी हो गई दूर?


मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ''आज पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा जी के साथ अपनी गाड़ी पर 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का स्टीकर लगाकर अभियान की शुरुआत की. आप सभी भी अपनी गाड़ी पर यह स्टीकर लगाकर यात्रा के संदेश को जन जन तक ले जाएं.''






राहुल गांधी की यात्रा 2 मार्च से होगी शुरू


जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 2 मार्च से मध्य प्रदेश में शुरू होगी. इस दौरान राहुल गांधी बाबा महाकाल के दर्शन भी करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान राहुल गांधी किसानों के साथ संवाद भी स्थापित कर सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस यात्रा के दौरान कमलनाथ समेत कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें: MP Politics: दिग्विजय सिंह का BJP पर हमला, कहा- 'गरीबों और किसानों के साथ अन्याय हो रहा है इसीलिए...'