MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सीएम फेस कमलनाथ अपने राजनीतिक कैरियर में दूसरी बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे है.कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची में कमलनाथ को छिंदवाड़ा सीट से टिकट दिया है.अब कमलनाथ के ऊपर छिंदवाड़ा जिले की खुद की सीट जीतने के साथ बाकी 6 सीटों में साल 2018 का नतीजा दोहराने की चुनौती भी है.

कहा जा रहा है कि इस चुनाव में न केवल कमलनाथ की सीट बल्कि पूरा छिंदवाड़ा जिला भी नतीजों को लेकर राजनीतिज्ञों की जिज्ञासा का विषय बना रहेगा. एक बार फिर कमलनाथ के सामने फिर से विकास के "छिंदवाड़ा मॉडल" को मतदाताओं की कसौटी पर खरा साबित करने की चुनौती है.

बीजेपी ने ऐसे खेला महिला कार्डयहां बताते चलें कि कांग्रेस की पहली सूची में छिंदवाड़ा (नया पांढुर्ना जिला भी शामिल) जिले की सात सीटों में सिर्फ एक छिंदवाड़ा से कमलनाथ प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. शेष छह सीटों पर अब भी इंतजार है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इन छह सीटों में भी जिनके टिकट कन्फर्म हैं, उन्हें तैयारियों के लिए कह दिया गया है.

यह भी चर्चा है कि छह में से कोई 1 सीट पर पुराने की जगह नया चेहरा देने पर विचार चल रहा है. यह सीट किसी महिला के खाते में जा सकता है, क्योंकि बीजेपी ने जिले से मोनिका शाह बट्टी को टिकट देकर महिला कार्ड खेल दिया है. फिलहाल चौरई या सौंसर सीट में बदलाव की चर्चा चल रही है.

खूब चर्चा में है छिंदवाड़ा मॉडलगौरतलब है कि अपने लंबे राजनीतिक जीवन में कमलनाथ 9 बार छिंदवाड़ा से लोकसभा के लिए चुने गए है.वे लंबे समय तक केंद्रीय मंत्री भी रहे.वहीं,साल 2018 में कांग्रेस की सत्ता में वापसी पर कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने. इसके बाद उन्होंने दीपक सक्सेना के इस्तीफे से खाली छिंदवाड़ा सीट से उपचुनाव लड़ा और विधानसभा सदस्य बने. अब यह पहला मौका है, जब वे विधानसभा के आम चुनाव में प्रत्याशी बने हैं. छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ माना जाता है और उनके विकास के छिंदवाड़ा मॉडल की खूब चर्चा होती है.

यहां बताते चलें कि साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने छिंदवाड़ा की सभी सात सीटों पर एकतरफा कब्जा जमाया था.कांग्रेस के प्रत्याशी लगभग सभी सीट पर बड़े अंतर से जीतकर आए थे. इस लिहाज से कांग्रेस अधिकांश सीटों पर पुराने चेहरों पर ही दांव लगाने के मूड में है. कुछ सीटों पर जरूर कार्यकर्ताओं में नाराजगी बताई जा रही है. इसी के चलते चेहरा बदलने विचार हो रहा है. चूंकि,विधानसभा चुनाव में नामांकन पत्र दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने को महज एक हफ्ते का समय शेष है. ऐसे में बाकी सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवार घोषित होने की उम्मीदें हैं.

यह भी पढ़ें: MP Election 2023: करोड़पति विधायक से होगा 32 वर्षीय युवा का मुकाबला, सीहोर में 3 सीटों पर कड़ी टक्कर