Ambedkar Jayanti: कमलनाथ का एलान- भोपाल में कांग्रेस लगाएगी बाबा साहब अंबेडकर की सबसे ऊंची प्रतिमा
अजय त्रिपाठी, जबलपुर | 14 Apr 2022 03:29 PM (IST)
Ambedkar Jayanti: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने घोषणा की है कि राजधानी भोपाल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की सबसे बड़ी स्टैच्यू स्थापित की जाएगी.
(मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ)
Bhopal News: मध्य प्रदेश में दलित वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) ने घोषणा की है कि कांग्रेस भोपाल में संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर (Babasaheb Ambedkar) की सबसे ऊंची प्रतिमा लगाएगी. शुरू हो गई है तैयारीचार दिनों के प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने अंबेडकर जयंती की बधाई देते हुए कहा कि भोपाल में कांग्रेस अंबेडकर की सबसे ऊंची प्रतिमा लगाएगी. इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है. जल्द ही मूर्ति का निर्माण शुरू हो जाएगा. उन्होंने बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि भारत जैसे विविधता वाले देश का संविधान बनाकर उन्होंने जो संदेश दिया है, वह अविस्मरणीय है.
बीजेपी पर लगाया आरोपपत्रकारों से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के पास सिर्फ पुलिस,प्रशासन और पैसा है, जिसका वह दुरुपयोग कर रही है. कई कांग्रेसियों पर झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं. मेरे पास लगातार उनके फोन आ रहे हैं. हमने एक समिति बनाई है, जो इसकी जांच करने के बाद कार्रवाई करेगी. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे कमलनाथपूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान 36 दिनों से नियमितीकरण की मांग को लेकर जेल बगीचा में हड़ताल कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि राज्य सरकार तक उनकी बात जल्द से जल्द पहुंच जाएंगे.