Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसे लेकर जहां एक ओर लोकलुभावन घोषणाओं का दौर जारी है. सीएम शिवराज जनता के हित को ध्यान में रखते हुए एक के बाद एक घोषणाएं कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर विपक्ष राज्य की बीजेपी सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है. चुनावी साल में कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.
दरअसल मध्य प्रदेश में इन दिनों भ्रष्ट्राचार के मुद्दे पर कमलनाथ शिवराज सरकार को घेरने की तैयारी में है. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है.
इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने यहां तक कह डाला कि बीजेपी सरकार को कमलनाथ से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार या प्रधानमंत्री मोदी सरकार को कमल नाथ से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. अगर वह (कमलनाथ) भ्रष्टाचार के चश्मे से देखेंगे तो उन्हें भ्रष्टाचार ही दिखेगा. अगर वह विकास और गरीब कल्याण के चश्मे से देखेंगे तो उन्हें विकास दिखेगा. मुझे यह कहते हुए गर्व है कि शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनने के बाद मध्य प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: बीजेपी ने चला चौंकाने वाला दांव, पहली लिस्ट के 39 में से 11 उम्मीदवार इसी इलाके के