तुर्किये की कंपनी के भोपाल-इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट का ठेका? मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिए जांच के आदेश
Kailash Vijayvargiya News: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि तुर्किये की कंपनी असिस गार्ड पर आरोप है कि उसके बनाए गए ड्रोन हाल ही में भारत विरोधी गतिविधियों में प्रयोग किए गए.

Kailash Vijayvargiya News: भारत पाकिस्तान तनाव के समय पाक के साथ खड़े होने वाले देश तुर्किये का अब भारत में विरोध तेज हो गया है. देश की कई यूनिवर्सिटीज ने तुर्किए से अपना करार खत्म कर लिया है. इस बीच अब इसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है.
कैलाश विजयवर्गीय ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "राष्ट्र सर्वोपरि. भारत विरोधी मानसिकता का कोई स्थान नहीं. हमारे लिए राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है. जो भी भारत की संप्रभुता के विरुद्ध खड़ा होगा, वह चाहे कोई भी क्यों न हो, उसके साथ किसी भी प्रकार की सहानुभूति या सहयोग असहनीय है.
"राष्ट्र सर्वोपरि...भारत विरोधी मानसिकता का कोई स्थान नहीं"
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 19, 2025
हमारे लिए राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है। जो भी भारत की संप्रभुता के विरुद्ध खड़ा होगा, वह चाहे कोई भी क्यों न हो, उसके साथ किसी भी प्रकार की सहानुभूति या सहयोग असहनीय है।
तुर्किये की कंपनी "असिस गार्ड", जो ड्रोन निर्माण में…
'तुर्किये की कंपनी के पास मेट्रो प्रोजेक्ट'
उन्होंने आगे लिखा, "तुर्किये की कंपनी असिस गार्ड, जो ड्रोन निर्माण में संलग्न है, उस पर आरोप है कि उसके बनाए गए ड्रोन हाल ही में भारत विरोधी गतिविधियों में प्रयोग किए गए. गंभीर तथ्य यह है कि यही कंपनी "असिस" वर्तमान में भोपाल और इंदौर मेट्रो परियोजनाओं में डिजिटल प्रणाली के कार्य हेतु अनुबंधित है."
'आत्मगौरव के साथ कोई समझौता नहीं'
एमपी सरकार में मंत्री विजयवर्गीय ने ये भी लिखा, "इस संदर्भ में अधिकारियों को तथ्यों की गहन एवं निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं. यदि यह पाया जाता है कि कंपनी का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भारतविरोधी तत्वों से संबंध है अथवा इसके उत्पादों का उपयोग भारत की सुरक्षा के विरुद्ध हुआ है तो कंपनी का अनुबंध समाप्त कर दिया जाएगा. हम राष्ट्र के सम्मान, सुरक्षा और आत्मगौरव के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















