Kailash Vijayvargiya on Sonam Raghuvanshi: मेघालय में हुए इंदौर के राजा रघुवंशी के मर्डर मामले में सीएम मोहन यादव के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान आया है. उन्होंने इस हत्यकांड को इंदौर की छवि खराब करने वाला बताया है और बच्चों में संस्कार होने के महत्व का जिक्र किया है. कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि जिन बच्चों में संस्कार नहीं होते वे सोनम रघुवंशी जैसे बनते हैं.
अपने विधानसभा क्षेत्र इंदौर-1 में कई विभिन्न विकास परियोजनाओं के भूमि पूजन और उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "बच्चों को पढ़ाना लिखाना अच्छी बात है, लेकिन उतना ही जरूरी है उन्हें संस्कार देना भी. संस्कार के बिना बच्चे सोनम जैसे निकल जाते हैं."
'संस्कार के बिना बच्चे जीते हैं पशुओं सा जीवन'न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, राजा हत्याकांड की मुख्य आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी का जिक्र करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "इस बेटी ने इंदौर को शर्मिंदा कर दिया है. अगर बच्चों को केवल शिक्षा दी जाए और संस्कार न सिखाए जाएं तो वे जानवरों की तरह रहने लगते हैं."
'बिना स्नेह के महिला बन जाती है पूतना'साध्वी कनकेश्वरी देवी के एक धार्मिक प्रवचन के बारे में बताते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर किसी महिला में पश्चाताप, स्नेह और प्रेम की कमी होती है, तो वह पूतना जैसी हो जाती है - वह राक्षसी जिसने भगवान कृष्ण को मारने की कोशिश की थी."
पांचों आरोपी पुलिस हिरासत मेंमालूम हो, सोनम रघुवंशी पर अपने पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी के मर्डर का प्लान किया और फिर तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स हायर कर उसे मेघालय के शिलॉन्ग में मरवा दिया. यह सारा प्लान सोनम ने उस समय का बनाया जब वह अपने पति राजा के साथ हनीमन पर शिलॉन्ग गई थी. पांचों आरोपी अब मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं.