BJP Leader Viral Video: हाल ही में एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें बीजेपी के एक सीनियर नेता साधु के भेष में दिख रहे हैं. इस फोटो में उन्हें पहचानना बड़ा मुश्किल है, लेकिन अगर आप ध्यान से देखें तो समझ जाएंगे कि ये और कोई नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के शहरी विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हैं. 

दरअसल, मंगलवार (18 मार्च) को इंदौर में रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर बजरबट्‌टू सम्मेलन आयोजित किया गया. इस आयोजन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय श्री पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा के गेटअप में नजर आए. 

'रंगपंचमी में दिखती है इंदौर की खूबसूरती'इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर शहर अपने त्योहार मनाने के तरीकों के लिए माना जाता है. रंगपंचमी का उत्सव यहां बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है. दुनिया में और कहीं भी ऐसी रंगपंचमी नहीं मनाई जाती. इस पर्व पर मानो पूरा शहर ही सड़कों पर होता है. लोग एक दूसरे को रंग लगाकर बधाइयां देते हैं. लोग एक दूसरे को भले ही जानते न हों, लेकिन गले मिलकर खुशी से बधाइयां बांटते हैं. यह इंदौर की खूबसूरती है.

कैलाश विजयवर्गीय हर साल बजरबट्टू के उत्सव में अलग-अलग कॉस्ट्यूम में दिखते हैं. इस बार उन्होंने बताया कि उन्हें मेकअप करने में दो से तीन घंटे लग जाते हैं और फिर लोगों को यह गेस करना होता है कि इस बार उन्होंने किसका गेटअप लिया है. 

यह आयोजन एक तरह से इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय की लोकप्रियता को भी दर्शाता है. इंदौर में अपने कार्यकर्ताओं की मांग पर विजयवर्गीय हर बार अलग-अलग तरह के गेटअप लेते हैं. गेटअप का अंदाजा लगा लेने वालों को ढाई लाख रुपये का इनाम भी मिलता है. बजरबट्टू सम्मेलन के आयोजक अशोक चौहान और भूपेंद्र केसरी ने मीडिया में बताया है कि 28 साल पहले उन्होंने पुराने जमाने के टेंपो की छत पर कैलाश विजयवर्गीय को बैठाकर शोभा यात्रा निकाली थी. इसके बाद से ही यह आयोजन लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया. अब स्थिति यह है कि लोग जानने को उत्सुक रहते हैं, इस साल कैलाश विजयवर्गीय किस गेटअप में दिखेंगे.