Kailash Vijayvargiya Attack On Kamal Nath: इंदौर (Indore) में आज पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने पत्रकारों से बदसलूकी की. मामले में अब बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा "इंदौर में जिस तरीके से प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार बंधुओ के साथ घमंडी कमलनाथ ने आज जो व्यवहार किया है, वह व्यवहार आपातकाल की मानसिकता का परिचय देती है. ये 84 के दंगों को भड़काने वाली मानसिकता का प्रदर्शन है." कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस ने प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ को खुलेआम अपमानित किया है.

इंदौर दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथदरअसल, आज कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर दौरे पर हैं. गांधी हाल में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मीडिया पर जमकर भड़के. कमलनाथ ने यहां तक कह दिया कि चले जाओ यहां से और लौटना मत. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ गांधी हॉल में आज मीडियाकर्मियों पर भड़क गए. मीडियाकर्मी कार्यक्रम का कवरेज करने पहुंचे थे. जब कमलनाथ भाषण देने माइक पर जाने लगे तो उनका कवरेज करने के लिए मीडिया में धक्कामुक्की मच गई. इस पर वह भड़क गए और कहा कि मीडिया यहां से बाहर चली जाए. 

उन्होंने कहा कि ये आपका कार्यक्रम बिगाड़ने के लिए आए हैं. कमलनाथ ने कहा कि मीडिया यहां से चली जाए और वापस लौटकर न आए. इस पर नाराज मीडियाकर्मी कार्यक्रम से बाहर चले गए. बाद में जब कमलनाथ वहां से रवाना हुए तो मीडियाकर्मियों ने कमलनाथ हाय-हाय के नारे भी लगाए. बता दें एक तरफ कमलनाथ जहां पत्रकारों को कार्यक्रम से बाहर जाने को कह रहे थे, वहीं दूसरे कांग्रेस नेता उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे थे. 

MP Elections 2023:महिलाओं को सरकार का तोहफा, अब कुंवारी लड़कियों को मिलेगा इस योजना का लाभ, जानिये क्या है घोषणा