Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से दलहन और तिलहन की फसलों को नुकसान हुआ है. गुना जिले में भी किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है. इस बीच, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने गुना के अलग-अलग गांवों में जाकर किसानों से मुलाकात की.


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को गुना के बेहटागांव, पीलीघटा गांव, झमझरा, चिरोल और गोरा गांव में पीड़ित किसानों से मुलाकात की और उन्हें मुआवजा की राशि वितरित की. इस दौरान कृषक महिलाएं सिंधिया को गले लगाकर रोने लगीं. सिंधिया ने कहा कि सर्वे करा दिया गया है और उन्हें मुआवजा मिल जाएगा. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार बनाए गए हैं. 


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  किसानों से मुलाकात कर कहा कि सिंधिया परिवार आपके साथ खड़ा है. अपने दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ''ओलावृष्टि से हुए नुकसान के सर्वेक्षण के लिए गुना के इमझरा, चिरोल और गोरा गाँवों के किसानों से मिला। उनका दुःख-दर्द साझा कर हाथों-हाथ मुआवज़ा राशि वितरित की.'' 






सिंधिया ने प्रशासन से किया ये तीन अनुरोध
बेहटाघाट में उन्होंने स्थानीय प्रशासन से तीन निवेदन किया. सिंधिया ने कहा कि कोरोना के वक्त गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज भेजने की घोषणा हुई थी मैं प्रशासन से अपील करता हूं कि इन किसानों को अतिरिक्त मात्रा में अनाज भेजे जाएं. जब फसल का नुकसान होता है तब अगर हम उस पोर्टल पर डालते हैं तो जिस किसान ने किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण लिया है उसे उस फसल की बीमा राशि भी मिलती है. प्रशासन से अपील करूं कि किसानों की मदद करें और उन्हें बीमा राशि मिल सके. मेरा तीसरा निवेधन यह है कि  बेहटाघाट में श्रमिक भी रहते हैं. बड़े-बड़े ओले गिरे हैं जिससे उनके टपरों को नुकसान हुआ है. उन्हें प्रशासन की ओर से मदद दी जाए.






मीडिया से बातचीत में यह बोले सिंधिया
सिंधिया ने इस दौरान मीडिया से भी बात की. उन्होंने कहा, '' प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव का संकल्प है कि इस पृथ्वी पर गरीब, किसान, महिला और युवा का सबसे पहला हक है. आज हमने इसी का एक स्वरूप देखा है जहां मोहन यादव की सरकार ने 48 घंटे के अंदर आकलन, सर्वे कर एक-एक किसान को स्वीकृति पत्र राशि थमा दी है.''


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'विकसित भारत मोदी की गारंटी' रथ को CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी, 29 सीटों पर करेंगे प्रचार